डॉ नीलम गोर्हे ने महात्मा फुले वाड़ा व भिड़े वाडा राष्ट्रीय स्मारक कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

पुणे। महात्मा फुले वाडा और भिडे वाडा राष्ट्रीय स्मारक प्रकल्प की प्रगती के लिए विधान परिषद उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें कामों की धीमी गति, लंबित कार्य, नगर निगम और स्मारक समिति की भूमिकाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. गोऱ्हे ने स्पष्ट निर्देश देते हुए 15 दिनों में कार्य शुरू करने का आदेश दिया।
उन्होंने कहा कि भूसंपादन, नुकसान भरपाई और स्थलांतरित कार्यालयों के विषय शीघ्रता से निपटाए जाएं। स्मारक परिसर में जनजागृती हेतु मनपा को सूचना कार्यालय स्थापित करने के निर्देश दिए गए।
महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले के कार्यों की प्रेरणा को स्थायी रूप से सहेजने के उद्देश्य से स्मारक कार्य को समयबद्ध पूरा करने पर जोर दिया गया।
इस बैठक में अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, उपायुक्त अविनाश सपकाल, अरविंद माली, वसुंधरा बर्वे, श्वेता दारुणकर, प्रशांत वाघमारे तथा स्मारक समिति अध्यक्ष निलेश गिरमे उपस्थित थे।