पुणे में फिर कोयता गैंग का खौफ, पुलिस कार्रवाई के बावजूद गुंडों के हौसले बुलंद

पुणे। शहर में एक बार फिर कोयता गैंग की दहशत ने व्यापारी और आम नागरिकों की नींद उड़ा दी है। पुलिस की कार्रवाई और शिकायतों के बावजूद गुंडागर्दी पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है। बदमाश बिना किसी कारण बड़े-बड़े कोयते लेकर दुकानों में तोड़फोड़ कर रहे हैं और समाज में दहशत फैला रहे हैं।
पुणे जिला रिटेल व्यापारी संघ के संस्थापक अध्यक्ष सचिनभाऊ दिनकर निवंगुणे ने पुलिस आयुक्त को भेजे गए पत्र में कहा कि आराजक तत्वों को कानून का बिल्कुल भी भय नहीं है। वे खुलेआम हथियारों के बल पर दुकानों में तोड़फोड़ करते हैं और बाद में दहशत के नाम पर खंडनी वसूलते हैं। डर के कारण व्यापारी आगे आने से घबराते हैं।
निवंगुणे ने पत्र में लिखा है कि उपमुख्यमंत्री तथा पालक मंत्री अजित पवार और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा गुंडों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश देने के बावजूद शहर में कोयता गैंग के हमले बढ़ते जा रहे हैं। वाहनों और दुकानों की तोड़फोड़ के मामले रोज सामने आ रहे हैं, जिससे व्यापारी वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है।
व्यापारी संघ ने मांग की है कि पुलिस आयुक्त विभागीय व्यापारी बैठकों का आयोजन करें और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं। संघ ने यह भी आश्वासन दिया है कि व्यापारी संगठन हर संभव सहयोग देने को तैयार हैं।
निवंगुणे ने कहा कि व्यापारी और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाने होंगे। संघ द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित व्यापारी मेले आयोजित किए जा रहे हैं और इनमें पुलिस को भी सक्रिय भागीदारी कर कानूनी सहायता देनी चाहिए।