
पुणे, महाराष्ट्र के दौंड तालुका के स्वामी चिंचोली गांव में 17 वर्षीय किशोरी से हुए बलात्कार की घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस जघन्य अपराध के खिलाफ गुलाबो गैंग और बिटिया फाउंडेशन ने आज पुणे के अलका चौक पर जोरदार आंदोलन किया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के पुतले का चौराहा (चौरंगा) बनाकर प्रतीकात्मक फांसी दी और नारेबाजी करते हुए शासन और प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई।
इस मौके पर गुलाबो गैंग और बिटिया फाउंडेशन किअध्यक्ष संगीता तिवारी ने कहा,
कि अब वक्त आ गया है कि बलात्कार जैसे अपराधों के लिए कड़ी से कड़ी सज़ा तय की जाए। साथ हि उन्होंने कहा “हर दिन हो रहे बलात्कार इस बात का सबूत हैं कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है। अब हमें सिर्फ सहानुभूति नहीं, सख्त और तेज़ न्याय चाहिए।”
महिला आयोग और गृह राज्य मंत्री पर सवाल
प्रदर्शनकारियों ने इस बात पर भी नाराज़गी जताई कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष आज पुणे में मौजूद थीं, फिर भी उन्होंने पीड़िता के समर्थन में न तो कोई बयान दिया और न ही महिला संगठनों से संवाद किया।
साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री और राज्य महिला आयोग की चुप्पी पर भी सवाल खड़े किए और कहा –”क्या ये संस्थाएं सो रही हैं? या फिर वाघिनियाँ गुहाओं में छुप गई हैं?