कार्यकर्ताओं से लेकर मुख्यमंत्री तक के प्रयासों से राज्य विकास की राह पर – विधायक सिद्धार्थ शिरोले
बोपोडी में पानी टंकी का लोकार्पण

पुणे। शिवाजीनगर विधानसभा के विधायक सिद्धार्थ शिरोले ने कहा कि स्थानीय कार्यकर्ताओं की पहल, जनप्रतिनिधियों का सहयोग और मुख्यमंत्री व मंत्रियों का सकारात्मक रवैया, राज्य को विकास की ओर अग्रसर कर रहा है।
बोपोडी के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर हॉकी स्टेडियम परिसर में 30 लाख लीटर क्षमता की पानी भंडारण टंकी का उद्घाटन विधायक शिरोले ने किया। इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर सुनीता वाडेकर, रिपब्लिकन पार्टी (आठवले गुट) के प्रदेश सचिव परशुराम वाडेकर, पूर्व नगरसेवक सनी निम्हण, आनंद छाजेड सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, पुलिस अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
शिरोले ने घोषणा की कि बोपोडी में हॉकी स्टेडियम के लिए आधुनिक खेल सुविधाएं और अस्पतालों के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने सुनीता वाडेकर और परशुराम वाडेकर के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी जनसेवा के प्रति जिद और आत्मीयता प्रेरणादायी है।
परशुराम वाडेकर ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से उनके घर में टैंकर का पानी आता रहा, जिससे समस्या की गंभीरता का अहसास हुआ और उन्होंने प्यास बुझाने के इस प्रोजेक्ट के लिए निरंतर प्रयास किए। सनी निम्हण और आनंद छाजेड ने भी लंबे संघर्ष के बाद समस्या के समाधान पर संतोष जताया।