“जो भी विरोध करता है उसे उठा लो”: अजित पवार का सख्त संदेश
हिंजवड़ी आईटी पार्क क्षेत्र में अवैध अड़चनों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

पुणे। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार (सुबह 6 बजे) हिंजवड़ी आईटी पार्क क्षेत्र का दौरा कर वहां की सड़क व्यवस्था और ट्रैफिक से जुड़ी समस्याओं का जायजा लिया। इस दौरे में उन्होंने सरकारी सड़कों पर अवरोध उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 353 के तहत आपराधिक मामले दर्ज करने के स्पष्ट आदेश दिए।
अजित पवार ने कहा,
“अब किसी की मत सुनो। अच्छा काम करो। सरकारी सड़कों पर जो अड़चन डाले, उसके खिलाफ तुरंत केस दर्ज करो। जो रास्ते में आए, उसे उठा दो। इसके बिना कुछ नहीं होगा।”
निजी जमीन का उचित मुआवजा, सरकारी जमीन पर कोई समझौता नहीं
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सड़क किसी की निजी संपत्ति से होकर जा रही है, तो उसे उचित मुआवजा दिया जाएगा। लेकिन जो सड़क पहले से ही सरकारी जमीन पर है, उस पर किसी को मुआवजा देने का सवाल ही नहीं उठता।
चौड़ी सड़कों पर जोर
अजित पवार ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि
“छोटी सड़कें मत बनाओ, जहां तक संभव हो फोर लेन सड़कें बनाओ। हिंजवड़ी जैसे आईटी हब में ट्रैफिक जाम किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं है।”
प्रशासन को मिली चेतावनी
उनके इस दौरे के बाद प्रशासन में हलचल मच गई है। खास तौर पर हिंजवड़ी और आईटी पार्क क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्यों को गति देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही स्थानीय विरोध या अड़चनों पर अब कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार का यह स्पष्ट संदेश है —
“विकास में बाधा डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा!”