“अजितदादा पवार के जन्मदिन पर शिव-शाहू-फुले-आंबेडकरी विचारों को नमन, स्कूली बच्चों में उल्लास का माहौल”

पुणे –
राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महाराष्ट्र राज्य के उपमुख्यमंत्री माननीय अजितदादा पवार के 66वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज समाजप्रेम दर्शवणारे विविध सामाजिक उपक्रमों की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत छत्रपती शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर और क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले की प्रतिमाओं को नमन कर की गई। इसके पश्चात स्कूली बच्चों के साथ केक काटा गया और उन्हें खाद्य सामग्री व शैक्षणिक वस्तुएं वितरित की गईं।
🎨 चित्रकला प्रतियोगिता
🖌️ रंग भरने की प्रतियोगिता
🎤 वक्तृत्व (भाषण) प्रतियोगिता
💃 नृत्य प्रतियोगिता
इन प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
—
कार्यक्रम के आयोजक:
🔸 मान. विजय जाधव – शहर उपाध्यक्ष, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी
🔸 मान. अमित जावीर – शहर महासचिव, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी
कार्यक्रम अध्यक्ष:
🔸 मुख्याध्यापक श्रीकांत ठाकुर
विद्यालय के सभी शिक्षकों ने कार्यक्रम में सक्रिय रूप से सहभागिता निभाई।
—
उपस्थित प्रमुख मान्यवर:
🔹 युवराज जेटीथोर – अध्यक्ष, सामाजिक न्याय विभाग
🔹 धनंजय जवळेकर – उपाध्यक्ष
🔹 प्रदीप चोपडे
🔹 रोहित बोयत – युवक शहर महासचिव
🔹 जगदेव कट्टीमणी
🔹 प्रवीण मरपाळे
—
कार्यक्रम के समापन पर माननीय अजितदादा पवार को सभी की ओर से स्वस्थ और सफल जीवन की शुभकामनाएं दी गईं।
“दादाजी का जन्मदिन केवल औपचारिक रूप में न मनाकर, समाजोपयोगी कार्यों के रूप में परिवर्तित किया गया,” ऐसी भावना इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रकट हुई।
अगले सप्ताह के उपक्रमों में:
📘 शैक्षणिक सामग्री वितरण
🌳 वृक्षारोपण
👗 साड़ी वितरण
💼 रोजगार महोत्सव
तथा अन्य कई सामाजिक उपक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।