ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

पुणे की यातायात समस्या के समाधान के लिए तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का चौड़ीकरण आवश्यक

उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र

Spread the love

पुणे/मुंबई. पुणे और उसके औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ती यातायात की भीषण समस्या को दूर करण्यासाठी महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का तात्कालिक चौड़ीकरण करने की मांग की है। यह मांग एक आधिकारिक पत्र के माध्यम से की गई है।

पत्र में श्री पवार ने उल्लेख किया है कि राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 60 (नाशिक फाटा से खेड) – वर्तमान में यह मार्ग चार लेन का है, जिसे छह लेन में बदला जाना चाहिए।
राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 65 (हडपसर से यवत) – यह भी फिलहाल चार लेन का है और इसे भी छह लेन में विस्तारित किया जाना चाहिए।
राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 548डी (तळेगाव–चाकण–शिक्रापूर) – यह दो लेन का मार्ग है, जिसे कम से कम चार लेन में परिवर्तित करने की आवश्यकता है।

इन तीनों मार्गों पर शिक्षा संस्थान, औद्योगिक क्षेत्र, आवासीय परिसर, अस्पताल, पेट्रोलियम और ऑटोमोबाइल उद्योग तथा बड़े व्यावसायिक केंद्र स्थित हैं। इसके चलते इन मार्गों पर वाहनों का अत्यधिक दबाव बना हुआ है और लगातार जाम की स्थिति रहती है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है।

उपमुख्यमंत्री ने अपने पत्र में यह भी स्पष्ट किया है कि इन मार्गों पर वाहनों की संख्या पहले ही तय सीमा से अधिक हो चुकी है। ऐसे में अगर जल्द ही लेन का विस्तार नहीं किया गया, तो भविष्य में बनने वाले एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए भी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं रह जाएगी।

श्री पवार ने यह भी बताया कि ये तीनों मार्ग पुणे शहर के प्रवेशद्वार से जुड़े हुए हैं। बाहरी क्षेत्रों से आने वाले भारी वाहन जब इन मार्गों से शहर में प्रवेश करते हैं तो व्यापक जाम की स्थिति बनती है। खासकर तळेगाव–चाकण–शिक्रापूर मार्ग पर चल रही एलिवेटेड हायवे परियोजना के अंतिम चरण तक यह चौड़ीकरण अस्थायी विकल्प के रूप में काम आएगा।

अंत में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से आग्रह किया है कि इस प्रस्ताव को तुरंत मंजूरी देकर आवश्यक निधि और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जाए, जिससे पुणे के औद्योगिक क्षेत्र की यातायात समस्या को शीघ्र हल किया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!