उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने तिलक परिवार से की मुलाकात, जताया शोक

पुणे. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के प्रपौत्र एवं केसरी ट्रस्ट के विश्वस्त संपादक डॉ. दीपक तिलक का 16 जुलाई को निधन हो गया। राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज पुणे स्थित केसरीवाड़ा जाकर तिलक परिवार से भेंट कर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने डॉ. दीपक तिलक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
इस अवसर पर महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति डॉ. नीलम गोर्हे, विधायक विजय शिवतारे, दिवंगत डॉ. टिळक के पुत्र रोहित तिलक, बहू प्रणति तिलक, पुत्री गीताली तिलक और पोते रौनक तिलक सहित परिवारजन उपस्थित थे।
मीडिया से बातचीत में उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, “डॉ. दीपक तिलक का निधन हम सभी के लिए अत्यंत दुखद है। उन्होंने एक समर्पित संपादक के रूप में कार्य किया और उनके जाने से पत्रकारिता, साहित्य तथा मराठी संस्कृति को अपूरणीय क्षति हुई है। हम उनके परिवार के दुख में सहभागी हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोकमान्य तिलक ने ‘केसरी’ अखबार के माध्यम से देश को जगाने का कार्य किया था। आज तिलक परिवार उसी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ा रहा है, जिस पर हमें गर्व है।”