ओबेन इलेक्ट्रिक की नेक्स्ट-जेन रोर ईज़ी ५ अगस्त को लॉन्च होगी

पुणे,: भारत की घरेलू और रिसर्च-बेस्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल कंपनी ओबेन इलेक्ट्रिक ५ अगस्त २०२५ को नेक्स्ट-जनरेशन रोर ईज़ी लॉन्च करने जा रही है। यह अपडेटेड मॉडल शहर में इलेक्ट्रिक सफर को और आसान व बेहतर बनाने के लिए तैयार किया गया है। इसमें एडवांस टेक्नोलॉजी और राइडर-सेंट्रिक फीचर्स जोड़े गए हैं, जबकि यह अब भी रोर ईज़ी के कम्यूटर-फर्स्ट डीएनए और इसकी परफॉर्मेंस, भरोसेमंद क्वालिटी और उपयोगिता जैसी मुख्य खूबियों को बरकरार रखता है।
रोर ईज़ी की खासियत की बात करें तो यह नवंबर २०२४ में लॉन्च होने के बाद से रोजाना सफर करने वालों की पसंदीदा इलेक्ट्रिक बाइक बन गई है। यह खासतौर पर शहर की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसकी आसानी से चलने वाली हैंडलिंग, दमदार डिजाइन और हाई-परफॉर्मेंस टेक्नोलॉजी ट्रैफिक के तनाव को कम करती है। परफॉर्मेंस और फीचर्स की बात करें तो इसकी रेंज आईडीसी के अनुसार एक बार चार्ज पर १७५ किमी तक चलती है, इसमें फास्ट चार्जिंग है जोकि सिर्फ ४५ मिनट से शुरू होकर ८०% तक चार्जिंग हो जाती है, इसकी टॉप स्पीड ९५ किमी/घंटा है, इसमें तेज एक्सेलरेशन और क्लास-लीडिंग टॉर्क है।
आने वाला मॉडल ओबेन की खुद की हाई-परफॉर्मेंस एलएफपी बैटरी टेक्नोलॉजी से लैस रहेगा, जो ५०% ज्यादा हीट रेजिस्टेंस और दोगुनी लाइफ के लिए जानी जाती है। यह बैटरी भारत की अलग-अलग सड़कों और मौसम में भी भरोसेमंद परफॉर्मेंस देती है। इसी मजबूत नींव पर अगली पीढ़ी की रोर ईज़ी और भी एडवांस रूप में आ रही है।
नए रोर ईज़ी की बुकिंग लॉन्च के दिन से शुरू होंगी और डिलीवरी १५ अगस्त २०२५ से शुरू की जाएगी।