
पिछले दिनों मुक्त कंठ साहित्य समिति, भिलाई, द्वारा लोकार्पण एवं काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन किया गया ।
प्रकाशित मासिक पत्रिका बुलेटिन जून जुलाई अंक का लोकार्पण इंडियन कॉफी हाउस भिलाई में, समिति के अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार, गोविंद पाल जी की अध्यक्षता में उत्साह के साथ संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुणे के राष्ट्रीय हास्य व्यंग्य के कवि शरदेन्दु शुक्ला ‘शरद’ जी द्वारा किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार पुलिस दीक्षा के (सीआईडी) तथा मुक्त कंठ के महासचिव नरेंद्र कुमार सिकेवाल, जाने-माने समाजसेवी( सीएमो,)
समिति के लोगों ने, मुख्य अतिथि का श्रीफल और शाल ल से से अतिथियों का सम्मान किया ।
समिति के सदस्यों ने समाज के विभिन्न विषयों पर एक-एक कविता पढ़कर अच्छा माहौल जमाया ।
अंत में शरदेन्दु शुक्ला ‘शरद’ जी ने
अपनी कविताओं से सबका मन मोह लिया , उनकी हास्य व्यंग्य कविता पर खूब तालियां बजी ।
अंत में कोषाध्यक्ष प्रकाश चंद मंडल सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।