मराठी

श्री कसबा गणपति सार्वजनिक उत्सव – भक्ति और सामाजिक सेवा का अनोखा संगम,

218 दाताओं ने निभाई मंडल की विशिष्ट परंपरा

Spread the love

पुणे । पुणे के ग्रामदैवत एवं प्रतिष्ठित मानाचा पहिला श्री कसबा गणपति मंडल द्वारा आयोजित वार्षिक रक्तदान शिविर इस वर्ष भी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। श्री देवदेवेश्वर संस्थान, पुणे के ट्रस्टी श्री रमेश भगवत के मुख्य अतिथि रूप में उपस्थित रहने से कार्यक्रम का महत्व और बढ़ गया। उत्सव मंडप में आयोजित इस शिविर में 218 गणेश भक्तों ने रक्तदान कर भक्ति और सामाजिक उत्तरदायित्व का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।

रक्तदाताओं में रामणबाग युवा मंच (ढोल पथक), रुद्र गर्जना ढोल पथक, संघर्ष ढोल पथक, परशुराम ढोल पथक और अभेद्य ढोल पथक के सदस्य, साथ ही श्री कसबा गणपति मंडल के कार्यकर्ता और शुभचिंतक शामिल थे।

इस सेवा परंपरा की शुरुआत वर्ष 2009 में स्वाइन फ्लू महामारी के दौरान हुई थी, जब लोग रक्तदान से हिचकिचा रहे थे। उस चुनौतीपूर्ण समय में मंडल ने साहस और जनसेवा की भावना के साथ यह पहल शुरू की। तब से अब तक सहभागिता लगातार बढ़ती गई है, और यह रक्तदान शिविर गणेशोत्सव का अभिन्न और गर्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।

पिछले कई वर्षों से यह शिविर जनकल्याण ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जिससे अब तक हजारों जरूरतमंद मरीजों की मदद हुई है। मंडल ने सभी रक्तदाताओं, सहभागी समूहों, सहयोगी संस्थाओं और कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!