
पुणे/वाघोली : वाघोली-बकोरी रोड की हालत बारिश के कारण अत्यंत खराब हो चुकी है। पिछले 13 वर्षों से इस सड़क की दयनीय स्थिति बनी हुई है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे होने से नागरिकों और वाहन चालकों को रोजाना त्रास सहन करना पड़ रहा है। रविवार (24 अगस्त) को नाराज नागरिकों ने एकजुट होकर मुख्य सड़क पर ही ठिया जमाकर रास्ता रोको आंदोलन करने का प्रयत्न किया।
नागरिकों का कहना है कि सड़क की जर्जर हालत के कारण प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं, वहीं वाहनों का भी भारी नुकसान हो रहा है। नागरिकों ने न्यायालयीन आदेश के आधार पर तत्काल सड़क मरम्मत की मांग की।
घटनास्थल पर वाघोली पुलिस पहुंची और नागरिकों की बातें सुनने के बाद अस्थायी तौर पर यातायात सुचारू करवाया। आंदोलनकारियों ने इस स्थिति के लिए जिम्मेदार बिल्डर पर मामला दर्ज करने की मांग भी की। पुलिस ने नागरिकों के बयान दर्ज किए हैं तथा संबंधित बिल्डर से पूछताछ की जा रही है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार वाघोली पुलिस जल्द ही इस मामले में अपराध दर्ज करने की कार्रवाई करेगी।
नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में वे आमरण अनशन शुरू करेंगे।