
पुणे। सोमवार आधी रात को बंडगार्डन रोड स्थित तीन मंजिला ताराबाग इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित टीवीएस कंपनी के शोरूम और सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई। इस आग में इलेक्ट्रिक और पेट्रोल मिलाकर करीब 60 दोपहिया वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की नायडू, येरवडा और मुख्यालय की टीम वाटर टैंकर के साथ मौके पर पहुंची। आग तेजी से फैलने के कारण धुएं के घने गुबार उठे। इसी दौरान शोरूम में फंसे एक कर्मचारी को जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाला। अग्निशमन दल की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।
करीब 30 मिनट के प्रयासों के बाद जवानों ने श्वसन यंत्रों का उपयोग कर आग पर काबू पाया। इसके बाद कूलिंग ऑपरेशन शुरू किया गया। आग में शोरूम की मशीनरी, बैटरियां, कंप्यूटर, एसी, टेबल-कुर्सियां, सोफा, महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रिक वायरिंग समेत भारी नुकसान हुआ है।
अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी विजय भिलारे के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया गया। मौके पर महावितरण के कर्मचारी और पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। आग लगने का सटीक कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।