
पुणे : रात के आकाश में हुए चंद्रग्रहण ने नागरिकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान अलग-अलग समय पर चंद्रमा ने अपनी अनोखी छटा दिखाई।
इस वर्ष का सबसे लंबे समय तक चलने वाला चंद्रग्रहण रात 10:58 मिनट पर शुरू हुआ और आधी रात 1:26 मिनट तक जारी रहा। तीन घंटे से अधिक समय तक चले इस खगोलीय दृश्य को देखने के लिए नागरिकों ने विशेष रुचि दिखायी।
ग्रहण की अवधि के दौरान धार्मिक परंपरा के अनुसार शहर के अधिकांश मंदिर बंद रहे। वहीं कई नागरिकों ने अपने घरों की छतों से और खुले मैदानों में खड़े होकर चंद्रग्रहण का अविस्मरणीय नजारा देखा।
खगोल प्रेमियों का कहना है कि इस वर्ष का यह चंद्रग्रहण अपनी अवधि और अद्भुत दृश्य के कारण लंबे समय तक याद रखा जाएगा।