ताजा खबरपुणे

सिरत कमेटी की ओर से हजरत मोहम्मद पैगंबर की 1500वीं जयंती उत्साहपूर्वक संपन्न

डीजे रहित जुलूस का सर्वत्र स्वागत

Spread the love

पुणे । सालाना परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी हजरत मोहम्मद पैगंबर की जयंती पुणे शहर में बड़े उत्साह और श्रद्धा भाव से मनाई गई। विशेष रूप से इस वर्ष पैगंबर की 1500वीं जयंती होने के कारण मुस्लिम समाज के हजारों बंधु-बांधवों ने धर्मपरंपरा और अनुशासन का पालन करते हुए कार्यक्रमों व जुलूस में जोशपूर्ण सहभाग दर्ज केला।

सिरत कमेटी द्वारा आयोजित मुख्य जुलूस की शुरुआत नाना पेठ स्थित मन्नूशाह मस्जिद से हुई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार, पुलिस उपायुक्त विवेक मासाळ, मौलाना ज़मीरुद्दीन, मौलाना निजामुद्दीन फखरुद्दीन, मौलाना खालिद निजामी, मौलाना गुलाम अहमद खान, रफिउद्दीन शेख, पूर्व विधायक मोहन जोशी, रिपब्लिकन सोशलिस्ट पार्टी के राहुल डंबाळे, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रशांत जगताप, पूर्व नगरसेवक अविनाश बागवे, डॉ. सिद्धार्थ धेंडे, सिराज बागवान, जावेद खान, आबिद सय्यद, जावेद शेख, हाजी नजीर तांबोली, आसिफ शेख, सूफियान कुरैशी सहित अनेक मान्यवर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार ने कहा कि सिरत कमेटी के पदाधिकारी पुणे में सामाजिक सद्भावना कायम रखने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। गणेशोत्सव संपन्न होने के बाद पैगंबर जयंती मनाने का लिया गया निर्णय सराहनीय है।

जुलूस संत कबीर चौक, एडी कैंप चौक, भारत सिनेमा, पदमजी पुलिस चौकी, निशांत सिनेमा, भगवानदास चाल, चुडामण तालिम चौक, मुक्तीफौज चौक, कुरैशी मस्जिद, जान मोहम्मद रोड, बाबाजान चौक, चारबावड़ी चौक, छत्रपति शिवाजी मार्केट, सेंट्रल स्ट्रीट, भोपले चौक, पूलगेट चौक, महात्मा गांधी रोड, मोहम्मद रफी चौक, कोहिनूर चौक, महावीर चौक, सरबतवाला चौक, क्वार्टर गेट चौक, नाना चावड़ी चौक, अल्पना सिनेमा, हमजेखान चौक, महाराणा प्रताप रोड, गोविंद विंद हलवाई चौक, सुभानशहा दरगाह चौक होते हुए शुक्रवार पेठ स्थित सिटी जामा चौक पर संपन्न हुआ।

करीब-करीब सभी प्रमुख चौक पर विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और स्वयंसेवी संगठनों की ओर से जुलूस का स्वागत किया गया। विशेष रूप से डीजे रहित जुलूस निकालने के निर्णय का नागरिकों ने भरपूर स्वागत और प्रशंसा की।

इस बीच, पैगंबर जयंती के 1500वें वर्ष को ध्यान में रखते हुए सिरत कमेटी की ओर से वर्षभर शहर के विभिन्न भागों में प्रबोधनात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ऐसी जानकारी सिराज बागवान और जावेद शेख ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!