दिवाली व छठ पूजा पर पुणे से चलेंगी 300 विशेष गाड़ियां

पुणे.दिवाली और छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मध्य रेल्वे ने 944 विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। इनमें से 300 विशेष गाड़ियों का संचालन पुणे से विभिन्न शहरों के लिए किया जाएगा। महाराष्ट्र के लातूर और नागपुर के साथ-साथ उत्तर भारत के गोरखपुर, दानापुर, हजरत निजामुद्दीन और सांगानेर जैसे शहरों के लिए यह गाड़ियां रवाना होंगी।
लातूर-हडपसर-लातूर विशेष (74 फेरियां, 26 सितंबर – 28 नवंबर)
गाड़ी संख्या 01429 : लातूर से सुबह 9.30 बजे
गाड़ी संख्या 01430 : हडपसर से दोपहर 4.05 बजे
प्रमुख स्टॉपेज : दौंड, जेऊर, कुडूवाडी, बार्शी टाउन, धाराशिव, मुरुड, हरंगुळ
पुणे-हजरत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपरफास्ट (20 फेरियां, 26 सितंबर – 28 नवंबर)
गाड़ी संख्या 01491 : पुणे से हर शुक्रवार शाम 5.30 बजे
गाड़ी संख्या 01492 : निजामुद्दीन से हर शनिवार रात 9.25 बजे
प्रमुख स्टॉपेज : लोणावळा, कल्याण, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा
पुणे-सांगानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट (20 फेरियां, 24 सितंबर – 26 नवंबर)
गाड़ी संख्या 01433 : पुणे से हर बुधवार सुबह 9.45 बजे
गाड़ी संख्या 01434 : सांगानेर से हर गुरुवार सुबह 11.35 बजे
प्रमुख स्टॉपेज : लोणावळा, कल्याण, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर
पुणे-गोरखपुर विशेष (130 फेरियां, 27 सितंबर – 30 नवंबर)
गाड़ी संख्या 01415 : पुणे से प्रतिदिन सुबह 6.50 बजे
गाड़ी संख्या 01416 : गोरखपुर से प्रतिदिन शाम 5.30 बजे
प्रमुख स्टॉपेज : मनमाड, भुसावल, इटारसी, भोपाल, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती
पुणे-नागपुर साप्ताहिक विशेष (20 फेरियां, 27 सितंबर – 29 नवंबर)
गाड़ी संख्या 01209 : नागपुर से हर शनिवार रात 7.40 बजे
गाड़ी संख्या 01210 : पुणे से हर रविवार दोपहर 3.50 बजे
प्रमुख स्टॉपेज : मनमाड, भुसावल, अकोला, वर्धा
पुणे-दानापूर विशेष (134 फेरियां, 25 सितंबर – 30 नवंबर)
गाड़ी संख्या 01449 : पुणे से प्रतिदिन दोपहर 3.30 बजे
गाड़ी संख्या 01450 : दानापूर से प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे
प्रमुख स्टॉपेज : मनमाड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन
रेल प्रशासन का कहना है कि त्योहारों के मौसम में इन विशेष गाड़ियों से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी और यात्रा सुविधाजनक होगी।