श्री अखिल राष्ट्रीय नहार बंधु सम्मेलन उत्साहपूर्वक संपन्न

पुणे. श्री अखिल राष्ट्रीय नहार बंधु सम्मेलन पुणे के वर्धमान सांस्कृतिक भवन में परम पूज्य प्रवीण ऋषिजी महाराज की पावन उपस्थिति और आशीर्वाद में भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह चौथा राष्ट्रीय सम्मेलन था, जिसे श्री अखिल भारतीय नहार बंधु जैन महासंघ की ओर से दो दिवसीय रूप में सेवा, शिक्षा और विकास के मूल मंत्र के साथ आयोजित किया गया।
देशभर से हजारों नहार परिवार इस सम्मेलन में सम्मिलित हुए। सम्मेलन का शुभारंभ प्रवीण ऋषिजी महाराज के प्रवचन से हुआ। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि – “आज सभी नहार परिवार एकजुट होकर समाजोपयोगी सेवा, शिक्षा और विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, यह हर्ष का विषय है। आप सभी का एक साथ इतनी बड़ी संख्या में आना समाज की एकता और शक्ति का प्रतीक है।”
कार्यक्रम के दौरान ध्वजारोहण, भावना शाह का समाज प्रबोधन आधारित व्याख्यान, गौतम प्रसादी, गौरव शर्मा, मुकेश गौतम और विभोर चौधरी का हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। वहीं चामुंडा माताजी मंदिर में सामूहिक हवन, महाआरती और वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
भक्ति संध्या में श्रेणिक नहार ने अपनी प्रस्तुति से सभी को भावविभोर किया। इल्युजनिस्ट एवं मेंटलिस्ट चिराग जेठमलानी ने अपने अद्भुत सादरीकरण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रेरक वक्ता राहुल कपूर ने “हम साथ-साथ हैं” विषय पर विशेष व्याख्यान दिया और परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर कार्य करने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
सम्मेलन के अंतर्गत रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर और महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजेश नहार, कार्याध्यक्ष तोलाचंद नहार, खजिनदार सुभाष नहार, उपाध्यक्ष प्रदीप नहार, श्रेणिक नहार (चेन्नई), सुभाष नहार (औरंगाबाद), किशन नहार (दिल्ली), अजय नहार (चेन्नई), आनंद नहार, आर. आर. नहार, रसिकलाल नहार, अभय नहार, अनुज नहार, सुनील नहार, सचिन नहार, अनिल नहार, रेम्बो ग्रुप सहित पांचों ज़ोन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन शोभा कुलकर्णी ने किया तथा आभार गौरव नहार ने व्यक्त किया। दो दिवसीय यह भव्य सम्मेलन अपार उत्साह और समाजिक एकता के साथ संपन्न हुआ।