पुणे के नामी बिल्डर के दफ्तर और घर पर आयकर विभाग का छापा

पुणे। शहर के रियल एस्टेट जगत में खलबली मचाते हुए आयकर विभाग ने आज सुबह तड़के पुणे के एक प्रसिद्ध बिल्डर के दफ्तर और आवासीय परिसर पर अचानक छापेमारी की। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, विभाग की कई टीमों ने एक साथ अलग-अलग ठिकानों पर यह कार्रवाई शुरू की।
जानकारी के मुताबिक, बिल्डर के पुणे और आसपास के इलाकों में फैले प्रोजेक्ट्स लंबे समय से चर्चा में रहे हैं। आयकर विभाग को आशंका है कि इनके कारोबार में भारी पैमाने पर बेहिसाबी लेन-देन और कर चोरी की संभावना हो सकती है। इसी आधार पर यह छापा मारा गया है।
कार्रवाई सुबह लगभग 7 बजे शुरू हुई और देर शाम तक विभाग के अधिकारी संबंधित कार्यालयों व घर की तलाशी लेते रहे। छापेमारी के दौरान वित्तीय दस्तावेज, लेन-देन से जुड़े कागजात और इलेक्ट्रॉनिक डाटा की भी जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि कुछ महत्वपूर्ण फाइलें और डिजिटल रिकॉर्ड सील कर जब्त किए गए हैं।
इस अचानक हुई कार्रवाई से पुणे के बिल्डर और व्यापार जगत में खासी हलचल देखी जा रही है। कई अन्य डेवलपर्स और कारोबारी इसे गंभीरता से ले रहे हैं। वहीं, आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए थे और आयकर विभाग की गाड़ियों की आवाजाही देखने को मिली।
हालांकि, आयकर विभाग ने अभी तक इस छापेमारी के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। विभागीय सूत्रों का कहना है कि तलाशी पूरी होने के बाद ही जब्त किए गए दस्तावेजों और संपत्ति की प्रारंभिक जांच की जाएगी। उसके बाद ही आगे की जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
शहर में इस कार्रवाई को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस छापेमारी से जुड़े कई बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।
फिलहाल विभागीय अधिकारी कार्रवाई को गोपनीय रखे हुए हैं और अधिकृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।



