
पुणे। पुणे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) के अधिकारियों ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। बैंकाॅक से पुणे आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX-241 से उतरे एक यात्री को संदिग्ध पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के अनुसार, जब आरोपी यात्री के चेक-इन लगेज बैग की गहन जांच की गई तो उसमें से पाउडर और क्रिस्टल के रूप में कुल 5.23 किलोग्राम सफेद पदार्थ बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में यह पदार्थ मादक द्रव्य (नारकोटिक्स) होने की आशंका जताई जा रही है।
बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। फिलहाल जब्त सामग्री को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है, ताकि उसकी प्रकृति और शुद्धता की पुष्टि हो सके।
एअर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने आरोपी यात्री को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। साथ ही यह जांच की जा रही है कि आरोपी किस अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़ा हुआ है और इस खेप का गंतव्य क्या था।
अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर इस तरह की तस्करी की आशंका को देखते हुए सुरक्षा जांच और भी सख्त की जा रही है।



