ताजा खबरपुणे

मनपा आयुक्त ने किया पाटील इस्टेट का दौरा: ड्रेनेज व शौचालय दुरुस्ती का आदेश, एस.आर.ए. प्रकल्प को मिली हरी झंडी

Spread the love

पुणे। पुणे महानगरपालिका आयुक्त नवल किशोर राम ने सुबह पाटील इस्टेट परिसर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को प्रत्यक्ष रूप से सुना और तात्कालिक समाधान के लिए संबंधित विभागों को आदेश दिए।

आयुक्त ने ड्रेनेज लाइन बदलने, शौचालय की सफाई व मरम्मत, पानी की आपूर्ति में सुधार और नए शौचालयों के निर्माण पर विशेष जोर दिया। उनके निर्देशानुसार ड्रेनेज और शौचालय मरम्मत के कार्य तुरंत शुरू कर दिए जाएंगे। वहीं, शौचालय की स्वच्छता के लिए स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं और क्षेत्र में अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति पर भी सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

इस मौके पर उपायुक्त संदीप कदम (घनकचरा प्रबंधन), उपायुक्त अरविंद माळी (परिमंडल 2), सहायक आयुक्त तिमय्या जागले (घोले रोड कार्यालय), स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

बाद में पुणे महानगरपालिका में पाटील इस्टेट झोपड़पट्टी से संबंधित बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (SRA) के सीईओ सतीश कुमार खडके, शहर अभियंता प्रशांत वाघमारे, सीओईपी के बिराजदार सर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में पाटील इस्टेट एस.आर.ए. प्रकल्प को शीघ्र पूरा करने पर सकारात्मक चर्चा हुई। आयुक्त नवल किशोर राम ने आश्वासन दिया कि इस परियोजना को पूर्ण करने के लिए नगर निगम की ओर से हर संभव मदद की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!