9 नवम्बर को (भाजपा) जैन प्रकोष्ठ, पुणे की ओर से भव्य रक्तदान व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

पुणे. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जैन प्रकोष्ठ, पुणे की ओर से मा.खा. श्री मुरलीधर (अण्णा) मोहोळ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक भव्य रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर रविवार, 9 नवम्बर 2025 को सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक पुष्पा हाइट्स, पुष्पमंगल के पास, विवेकानंद नगर, पुणे में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर समाज के सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ लें तथा रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दें। आयोजकों का कहना है कि –“रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है, आइए समाज के लिए कुछ अच्छा करें!”
इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री संदीप दादा भंडारी और श्री महेंद्र सुंदेचा हैं।कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जैन प्रकोष्ठ, पुणे द्वारा किया जा रहा है, जबकि शहराध्यक्ष भाजपा जैन प्रकोष्ठ पुणे और संस्थापक अध्यक्ष आनंद दर्शन युवा मंच (ADYM) पुणे टीम भी इस आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
कार्यक्रम के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराने का संदेश दिया जा रहा है।“रक्तदान महादान है – एक थेंब रक्त किसी का जीवन बचा सकता है।”



