ताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़व्यापार

श्याम ग्लोबल टेक्नोवेंचर्स द्वारा ‘इंटेलीपार्क’ – स्पेस सेविंग स्मार्ट पार्किंग सिस्टम का लोकार्पण

मुंबई, पुणे जैसे महानगरों की पार्किंग समस्या के समाधान की दिशा में नया कदम

Spread the love

पुणे : तेज़ी से बढ़ते शहरीकरण और सीमित भूमि उपलब्धता के कारण देश के महानगरों में पार्किंग की समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। लगभग हर परिवार के पास एक से अधिक वाहन हैं, लेकिन पार्किंग की जगह लगातार कम पड़ती जा रही है। इसी चुनौती का अभिनव समाधान लेकर श्याम ग्लोबल टेक्नोवेंचर्स प्रा. लि. ने अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से विकसित किया है – ‘इंटेलीपार्क: स्पेस सेविंग स्मार्ट पार्किंग सिस्टम’।

कंपनी के निदेशक श्री नरेंद्र गोयल ने बताया,

“इंटेलीपार्क एक भविष्यदर्शी समाधान है, जो आधुनिक, सुरक्षित और स्मार्ट शहरों के लिए तैयार किया गया है। यह सिस्टम पूरी तरह ऑटोमेटेड है और बिना किसी मानवीय हस्तक्षेप के काम करता है। हम 16 मंज़िलों तक मल्टीलेवल पार्किंग सिस्टम तैयार कर सकते हैं। पूरी प्रणाली कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) पर आधारित है, जिससे यह और अधिक कुशल एवं उपयोग में आसान बनती है।”

उन्होंने आगे कहा, “साल 2018 से श्याम ग्लोबल टेक्नोवेंचर्स डीज़ल जनरेटर क्षेत्र में अग्रणी कंपनी रही है। निर्माण क्षेत्र से जुड़े होने के कारण हमें शहरों में पार्किंग की समस्या का गहराई से अनुभव हुआ। इसी समस्या का समाधान खोजने के उद्देश्य से हमने अनुसंधान शुरू किया और उसका परिणाम ‘इंटेलीपार्क’ के रूप में सामने आया। वर्तमान में हमारा ध्यान मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, नागपुर, छत्रपति संभाजीनगर और नाशिक जैसे प्रमुख शहरों पर केंद्रित है।”

कंपनी के ऑपरेशन्स हेड श्री गुलशन खजुरिया ने कहा,

“हमारी कंपनी अमेरिका स्थित Peer Robotics के साथ कार्य करती है, जिससे इस सिस्टम में उन्नत रोबोटिक्स तकनीक को शामिल किया गया है। यह सिस्टम ऐप-आधारित है, जो वाहन मालिकों के लिए अत्यंत सुविधाजनक है। हम मल्टीलेवल पार्किंग के लिए सभी आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराते हैं, जिससे ग्राहकों को उनकी ज़रूरतों के अनुसार कस्टमाइज़्ड समाधान समय पर मिल सके।”

उन्होंने आगे कहा,

“‘इंटेलीपार्क’ भारत के स्मार्ट सिटी मिशन को मज़बूती प्रदान करते हुए शहरी विकास में एक नया अध्याय जोड़ रहा है। बढ़ते शहरीकरण के बीच यह सिस्टम न केवल पार्किंग की समस्या को दूर करेगा, बल्कि शहरी जीवन को अधिक सुव्यवस्थित और सहज बनाएगा।”

‘इंटेलीपार्क’ की प्रमुख विशेषताएँ :

✅ स्पेस सेविंग डिज़ाइन: एक स्लॉट में दो या अधिक वाहनों की पार्किंग
✅ पूरी तरह ऑटोमेटेड सिस्टम: टचस्क्रीन से आसान संचालन
✅ सुरक्षित और विश्वसनीय: उन्नत एआई और रोबोटिक्स तकनीक से युक्त
✅ कम रखरखाव और कस्टमाइज़ेबल डिज़ाइन
✅ विविध मॉडल्स: पज़ल, मल्टीलेवल और टॉवर सिस्टम – मॉल, अस्पताल और कॉर्पोरेट इमारतों के लिए उपयुक्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!