“रक्तदान ही समय की आवश्यकता है” — केंद्रीय राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोळ
238 बोतल रक्त का संकलन,200 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ

पुणे :“रक्तदान आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन करना, रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करना और रक्त की कमी को पूरा करना अत्यंत आवश्यक है। समाजसेवा की भावना से अधिक से अधिक लोगों को ऐसे उपक्रमों में सहभागी होना चाहिए,” ऐसा मत केंद्रीय राज्यमंत्री और पुणे के सांसद मुरलीधर मोहोळ ने व्यक्त किया।

केंद्रीय राज्यमंत्री मोहोळ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा जैन प्रकोष्ठ और आनंद दर्शन युवा मंच की ओर से बिबवेवाडी स्थित पुष्पमंगल चौक, पुष्पा हाइट्स में भव्य रक्तदान व आरोग्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 238 बोतल रक्त का संकलन किया गया, जबकि लगभग 200 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया। पुणे के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण और आयुष्मान भारत कार्ड जैसी सेवाओं का लाभ उठाया।
शिविर का उद्घाटन जीतो एपेक्स चेयरमैन विजय भंडारी के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर विजयकांत कोठारी, विधायक सुनील कांबळे, नगरसेवक श्रीनाथ भिमाले, माजी नगरसेविका मानसी देशपांडे, बाळासाहेब ओसवाल, मनोज देशपांडे, राजश्री शिळीमकर, पोपटशेठ ओस्तवाल, इंदर छाजेड, अनिल भन्साळी, एकता भन्साळी, माणिक दुगड, किर्तीराज दुगड, विजय भटेवरा, मनोज छाजेड, ललित शिंगवी, दिलीप कटारिया, रवी दुगड, बाळासाहेब धोका सहित कई मान्यवर उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का आयोजन भाजपा जैन प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष संदीप भंडारी और पुणे शहराध्यक्ष महेंद्र सुंदेचा के नेतृत्व में किया गया।
कोट.
“रक्तदान केवल सेवा नहीं, बल्कि जीवनदान है। हर नागरिक को इस पुनीत कार्य में सहभागी होकर मानवता का संदेश देना चाहिए।”
मुरलीधर मोहोळ,केंद्रीय राज्यमंत्री .



