आईआईएफएल होम फाइनैंस ने पुणे में आयोजित की PMAY 2.0 कस्टमर अवेयरनेस वर्कशॉप
2800 से अधिक उपभोक्ताओं को मिला PMAY-U 2.0 की इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम का लाभ

पुणे, : PMAY 2.0 के तहत भारत सरकार के मिशन ‘सभी के लिए आवास’ की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाते हुए, आईआईएफएल होम फाइनैंस लिमिटेड (IIFL HF), जो भारत की अग्रणी अफॉर्डेबल हाउसिंग फाइनैंस कंपनियों में से एक है, ने पुणे, महाराष्ट्र में कस्टमर अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य मौजूदा लाभार्थियों को शामिल करना और अन्य संभावित घर खरीदारों के बीच इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम (ISS) तथा PMAY 2.0 के तहत उपलब्ध अफॉर्डेबल हाउसिंग के अवसरों के बारे में जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम में 100 से अधिक सब्सिडी लाभार्थियों ने भाग लिया। मौके पर श्री प्रवीन खुल्लर, चीफ बिजनेस ऑफिसर–मेट्रोस, आईआईएफएल होम फाइनैंस, श्री अभिषेक शर्मा, ज़ोनल सेल्स मैनेजर–पुणे, और कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
वर्कशॉप के दौरान उपभोक्ताओं को PMAY 2.0 के फायदों, इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम और उससे जुड़े लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही यह भी बताया गया कि कैसे आसान होम लोन प्रक्रियाएं अपना घर खरीदने के सपने को पूरा करने में मदद कर रही हैं। एलिजिबल उपभोक्ताओं को सब्सिडी के सर्टिफिकेट भी दिए गए, जो उनके घर खरीदने की यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
अफॉर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने और टियर-2 व टियर-3 मार्केट्स में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए आईआईएफएल होम फाइनैंस ने 300 से अधिक शाखाओं का मजबूत नेटवर्क स्थापित किया है। सरल ऋण प्रक्रिया, ग्राहक-केंद्रित संवाद और को-लेंडिंग साझेदारियों के माध्यम से कंपनी EWS और LIG वर्ग के उपभोक्ताओं के लिए औपचारिक फाइनैंस सुविधाएं सुलभ बना रही है।
वर्कशॉप के दौरान श्री प्रवीन खुल्लर, चीफ बिजनेस ऑफिसर–मेट्रोस, आईआईएफएल होम फाइनैंस, ने कहा, “महाराष्ट्र में अफॉर्डेबल हाउसिंग सेगमेंट लगातार मजबूत वृद्धि दर्ज कर रहा है, जिसका प्रमुख कारण पुणे और नागपुर जैसे शहरों में बढ़ती मांग है। PMAY 2.0 के तहत जागरूकता बढ़ाने वाली पहलों के माध्यम से आईआईएफएल होम फाइनैंस का उद्देश्य इच्छुक घर खरीदारों को आसान ऋण सुविधा उपलब्ध कराना, उन्हें सब्सिडी लाभ प्राप्त करने में सहयोग देना और परिवारों को अपना घर खरीदने का सपना पूरा करने में सक्षम बनाना है।”
श्री अभिषेक शर्मा, ज़ोनल सेल्स मैनेजर, आईआईएफएल होम फाइनैंस ने कहा, “हमारा फोकस हर योग्य परिवार के लिए पारदर्शी और समावेशी वित्तीय समाधान सुनिश्चित करते हुए घर खरीदने की यात्रा को सरल बनाना है। PMAY 2.0 पहल के माध्यम से लोगों को अपना घर खरीदने का सपना पूरा करते देखना वास्तव में सुखद है।”
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त 2025 तक PMAY-U 2.0 के तहत 8.56 लाख घरों को मंजूरी दी गई है, जिनमें से 75,000 से अधिक घर महिलाओं को प्रदान किए गए , जो इस योजना के महिला सशक्तिकरण पर विशेष फोकस को दर्शाता है। यह पहल योग्य परिवारों को “पक्का” (स्थायी और मजबूत) घर के निर्माण या खरीद के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का लक्ष्य रखती है। वित्तीय समावेशन और ‘सभी के लिए आवास’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के तहत, कंपनी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब और राजस्थान जैसे प्रमुख राज्यों में इस तरह की वर्कशॉप्स आयोजित करती रहेगी, जिससे देशभर में EWS और LIG वर्ग के उपभोक्ताओं तक अपनी पहुंच को और मजबूत बना सके।



