क्राइमताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

शातिर अपराधी मुसा कुरैशी पर MPDA के तहत कार्रवाई, नागपुर जेल में किया गया स्थानबद्ध

खडकी पुलिस स्टेशन की बड़ी कार्रवाई

Spread the love

पुणे.पुणे शहर के खडकी पुलिस स्टेशन कीसीमा क्षेत्र मे एक शातिर अपराधी के खिलाफ पुलिस ने महाराष्ट्र प्रिवेंशन ऑफ डेंजरस एक्ट (MPDA) के तहत कार्रवाई की है।यह करवाई मुस्तफा उर्फ मुसा शफीक कुरैशी (उम्र 20 वर्ष, निवासी महादेववाडी, खडकी, पुणे) की गईं है। इसके खिलाफ हत्या के प्रयास, गंभीर मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराधों में शामिल होने के आरोप हैं। पिछले दो वर्षों में उसके खिलाफ तीन गंभीर मामले दर्ज किए गए हैं। उसके आपराधिक कृत्यों के कारण क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित हो रही थी और नागरिक उसके भय के कारण खुलकर शिकायत करने से डरते थे।

प्राप्त प्रस्ताव और संबंधित कागदपत्रों की पडताळणी के बाद पुणे शहर के पुलिस आयुक्त श्री अमितेश कुमार ने आरोपी मुसा कुरैशी के विरुद्ध MPDA के अंतर्गत एक वर्ष की स्थानबद्धता की कार्यवाही की मंजूरी दी है। आदेशानुसार, आरोपी को नागपुर कारागृह में भेजा गया है।

यह कार्रवाई 27 अक्टूबर 2025 को जारी आदेश (क्रमांक क्राइम पीसीबी/डीईटी/खडकी/कुरैशी/875-876/2025) के अंतर्गत की गई। यह अधिनियम विशेष रूप से झोपड़पट्टी दादा, अवैध मद्यविक्री, मादक पदार्थ, धोकादायक अपराधी और बिना अनुमति ऑडियो-वीडियो प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध लागू किया जाता है।

यह कारवाई पुणे शहर के वरिष्ठ अधिकारियों  अमितेश कुमार, पुलिस आयुक्त पुणे शहर, रंजन कुमार शर्मा, सह पुलिस आयुक्त; मनोज पाटील, अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग; सोमय मुंडे, पुलिस उपायुक्त परिमंडल 4; विठ्ठल दबडे, सहायक पुलिस आयुक्त खडकी विभाग के  मार्गदर्शन में पूरी की गई।

इस कार्रवाई में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विक्रमसिंह कदम, पो. उपनिरीक्षक दिग्विजय चौगले, पो. हवा शेवरे, महिला पो. अंमलदार स्वाती मस्के, पो. अंमलदार राणे, तथा सर्वेलन्स विभाग की टीम का विशेष योगदान रहा।

क्या आप चाहेंगे कि मैं इस समाचार का संक्षिप्त संस्करण (100–120 शब्दों में) भी तैयार कर दूं, जो अखबार के कॉलम या बुलेटिन न्यूज़ के लिए उपयुक्त हो?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!