शहर में कुल 3 लाख से अधिक डुप्लीकेट मतदाता
पुणे महापालिका ने जारी की प्रारूप मतदाता सूची जारी

पुणे. पुणे महानगरपालिका ने बुधवार को अपने 41 प्रभागों की प्रारूप मतदाता सूची जारी कर दी है। इस सूची में शहर के कुल 35,51,469 मतदाता दर्ज किए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 3 लाख से अधिक मतदाता डुप्लीकेट पाए गए हैं। यह जानकारी महापालिका आयुक्त नवल किशोर राम ने दी। राज्य में आगामी महीनों में नगरपालिका, नगरपंचायत, जिला परिषद और महापालिका चुनाव होने वाले हैं। इसी के चलते सभी राजनीतिक दल तेज़ी से रणनीति तैयार कर रहे हैं। मतदाता सूची में प्रत्येक प्रभाग की संख्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की खास रुचि बनी हुई है। इसी पृष्ठभूमि में आज राज्य की विभिन्न महानगरपालिकाओं ने प्रभागनिहाय प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की। सबसे बड़ा प्रभाग: क्रमांक 9 — 1,60,242 मतदाता और सबसे छोटा प्रभाग: क्रमांक 39 — 62,205 मतदाता है.
आयुक्त ने बताया कि इन डुप्लीकेट नामों की पहचान कर ली गई है और राज्य चुनाव आयोग इन्हें सूची से हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगा, ताकि अंतिम मतदाता सूची सटीक और पारदर्शी बने।
आपत्तियाँ व सुझाव 20–27 नवंबर तक
महापालिका ने नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि उन्हें प्रारूप मतदाता सूची में कोई त्रुटि दिखे या कोई आपत्ति/सूचना दर्ज करानी हो, तो वे20 से 27 नवंबर 2025 के बीच पुणे महापालिका मुख्य भवन के चुनाव कार्यालय या सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में अपनी आपत्तियां दर्ज करवाएँ।



