चुनावताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़शहर

पुणे महापालिका में भाजपा की जीत की शुरुआत – शिक्षा मंत्री चंद्रकांतदादा पाटील

प्रभाग क्रमांक 9 और 11 में शिवसेना (उबाठा) गुट को बड़ा झटका

Spread the love

उबाठा गुट के अधिकृत उम्मीदवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता   भाजपा में शामिल

पुणे : पुणे महानगरपालिका चुनाव के मद्देनज़र शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) गुट को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। कोथरुड विधानसभा क्षेत्र के प्रभाग क्रमांक 9 और 11 में उबाठा गुट के बंडखोर और अधिकृत उम्मीदवारों ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में प्रवेश कर भाजपा के अधिकृत उम्मीदवारों को खुला समर्थन देने की घोषणा की है।

इस अवसर पर राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांतदादा पाटील ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए उन्हें भाजपा में शामिल होने पर बधाई दी और उनके आगामी राजनीतिक सफर के लिए शुभकामनाएं दीं।


पुणे महानगरपालिका चुनाव में कोथरुड क्षेत्र के प्रभाग क्रमांक 9 (क) और 9 (ड) से शिवसेना उबाठा गुट के बंडखोर उम्मीदवार महेश सुतार (ड), पूजा सुतार (क), नियोजन समिति के सदस्य सुखदेव तापकीर, तथा प्रभाग क्रमांक 11 (अ) से उबाठा गुट के अधिकृत उम्मीदवार बालासाहेब धनवडे, विद्यार्थी सेना के अमर गायकवाड और पूर्व नगरसेवक पहलवान दिलीपदादा गायकवाड ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा में प्रवेश किया।

यह पक्ष प्रवेश कार्यक्रम कोथरुड स्थित मंत्री चंद्रकांतदादा पाटील के निवास स्थान पर संपन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने सभी नवप्रवेशित नेताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह भाजपा के लिए अत्यंत उत्साहवर्धक क्षण है।

इस अवसर पर चंद्रकांतदादा पाटील ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी के लिए ये सभी पक्ष प्रवेश बेहद आनंददायक हैं। इससे पहले भाजपा के दो उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। अब प्रभाग क्रमांक 9 और 11 के उम्मीदवारों के भाजपा में शामिल होने से पार्टी की ताकत और अधिक बढ़ी है। यह पुणे महानगरपालिका चुनाव में भाजपा की जीत की स्पष्ट शुरुआत है।”

पक्ष प्रवेश कार्यक्रम के दौरान प्रभाग क्रमांक 9 से भाजपा उम्मीदवार लहू बालवडकर, गणेश कळमकर, रोहिणी चिमटे, प्रभाग क्रमांक 11 से भाजपा उम्मीदवार अजय मारणे, अभिजीत राऊत, भाजपा नेता डॉ. संदीप बुटाला, प्रकाशतात्या बालवडकर, प्रल्हाद सायकर, राहुल कोकाटे, शिवम बालवडकर सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!