जीवन शैलीताजा खबरदेश / विदेशधर्म

निर्माण क्षेत्र में शोध और इनोवेशन पर ज़ोर देना जरूरी – इंजीनियर रणजीत नाईकनवरे

 ‘कंस्ट्रो 2026’ चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का उद्घाटन

Spread the love

पुणे: “तेज़ी से बढ़ते निर्माण क्षेत्र में नवाचार की कमी एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है। सिविल इंजीनियर बनने के बाद अधिकांश युवा केवल नौकरी या व्यवसाय तक सीमित रह जाते हैं और ज्ञानार्जन व शोध की प्रक्रिया वहीं रुक जाती है। ऐसे में ज़रूरत है कि, सिविल इंजीनियरिंग के छात्र अपने करियर के साथ-साथ शोध और इनोवेशन पर भी विशेष ध्यान दें, ताकि निर्माण क्षेत्र को नई दिशा और नए आयाम मिल सकें,” यह विचार क्रेडाई नेशनल के उपाध्यक्ष इंजीनियर रणजीत नाईकनवरे ने व्यक्त किए।

नाईकनवरे ‘कंस्ट्रो 2026’ के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। यह चार दिवसीय 20वीं अंतरराष्ट्रीय निर्माण प्रदर्शनी पुणे कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग रिसर्च फाउंडेशन (PCERF), पुणे महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (PMRDA) और पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका के संयुक्त तत्वावधान में मोशी स्थित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र में आयोजित की गई है, जो 11 जनवरी 2026 तक चलेगी। कार्यक्रम में काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर, नई दिल्ली के अध्यक्ष आर्किटेक्ट अभय पुरोहित, कंस्ट्रो के चेयरमैन इंजीनियर जयदीप राजे, PCERF के अध्यक्ष इंजीनियर नरेंद्र कोठारी, सचिव आर्किटेक्ट शिरीष केंभावी, जयंत इनामदार सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर कंस्ट्रो 2026 का स्मारिका और डायरी का विमोचन भी किया गया।

नाईकनवरे ने कहा कि कंस्ट्रो जैसी प्रदर्शनियां निर्माण क्षेत्र में हो रहे तकनीकी बदलावों, उन्नत मशीनरी और नई निर्माण पद्धतियों को समझने का बेहतरीन मंच प्रदान करती हैं। सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री केवल नौकरी के लिए नहीं, बल्कि समाज और विकास के लिए कुछ नया करने का माध्यम है. प्रदर्शनी में 400 से अधिक स्टॉल्स लगाए गए हैं, जहां हर स्टॉल पर कुछ नया देखने को मिल रहा है।

आर्किटेक्ट अभय पुरोहित ने कहा कि निर्माण और स्थापत्य क्षेत्र देश की आर्थिक प्रगति की रीढ़ है, लेकिन इसमें सतत विकास, आधुनिक तकनीक और पेशेवर नैतिकता के बीच संतुलन आवश्यक है। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता, डिजिटल डिज़ाइन टूल्स और उन्नत निर्माण सामग्री के उपयोग से परियोजनाओं की गुणवत्ता और कार्यक्षमता बढ़ाने पर ज़ोर दिया।

प्रदर्शनी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए चेयरमैन जयदीप राजे ने बताया कि कंस्ट्रो अंतरराष्ट्रीय स्तर का ऐसा मंच है, जहां मशीनरी, निर्माण सामग्री, आधुनिक तकनीक, छात्र-आधारित शोध और इनोवेशन को एक साथ देखने का अवसर मिलता है। चार दिनों में हजारों नागरिक, छात्र और निर्माण क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञ प्रदर्शनी का दौरा करते हैं। कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर मनोज देशमुख ने किया। स्वागत भाषण इंजीनियर नरेंद्र कोठारी और आभार प्रदर्शन आर्किटेक्ट शिरीष केंभावी ने किया।

 

आधुनिक तकनीक और गुणवत्ता को प्राथमिकता दें: गडकरी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि देश के बुनियादी ढांचे को मज़बूती देने के लिए आधुनिक तकनीक, उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री और नवाचार को अपनाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि सड़कें, पुल, स्मार्ट सिटी और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर आर्थिक विकास की रीढ़ हैं। नई तकनीकों के उपयोग से लागत घटाने, समय बचाने और गुणवत्ता बढ़ाने में मदद मिलती है। उन्होंने उद्योग जगत से शोध, इनोवेशन, रिसाइक्लिंग और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!