श्री मनमोहन पार्श्वनाथ जैन मंदिर के स्वर्ण जयंती वर्ष पर भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन

पुणे (भवानी पेठ).भवानी पेठ टिंबर मार्केट स्थित श्री मनमोहन पार्श्वनाथ जैन मंदिर के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में दिनांक 24 जनवरी तक पाँच दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।

इस अवसर पर परमपूज्य भव्यभूषण सूरी महाराज के पावन प्रवचन आयोजित किए जाएंगे। साथ ही पार्श्वनाथ पूजन, श्री पाटलापूजन, श्री लघु शांति स्नान पूजन, स्नात्र महोत्सव, ध्वजा एवं आंगी अर्पण, सत्तरभेदी पूजा, ओटी आरती तथा मंगल दिवस जैसे विविध धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे।
इसके अतिरिक्त, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रतिदिन महाप्रसाद का आयोजन भी किया गया है, जिससे बड़ी संख्या में भक्त लाभान्वित होंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मंदिर के अध्यक्ष भीमराज खुमाजी संघवी तथा विश्वस्त महेंद्र खेतमल भंडारी, लालचंद केसरीमल, हितेश हिराचंद संघवी, किशोर प्रेमचंद जैन और रोहित मणिलाल संघवी ने सभी श्रद्धालुओं से इस स्वर्ण जयंती महोत्सव में सहभाग लेने का आह्वान किया है।



