मिथिला संस्कृति से सजा पुणे, मकर संक्रांति मिलन समारोह में उमड़ा जनसैलाब!

पुणे.मिथिला विकास मंच, पुणे एवं मिथिला परिवार, पुणे के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 18 जनवरी 2026 को ऑर्डनेंस फैक्ट्री क्लब, खड़की में मकर संक्रांति मिलन समारोह का अत्यंत भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुणे के विभिन्न क्षेत्रों से आए मिथिलांचल समाज के लगभग 300 से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में आपसी समरसता, सांस्कृतिक चेतना एवं सामाजिक एकजुटता को और अधिक सशक्त करना रहा।
समारोह के दौरान पारंपरिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ-साथ आपसी परिचय एवं संवाद का भी सुंदर वातावरण बना। सभी आगंतुकों के लिए सामूहिक भोजन की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई थी, जिससे पारिवारिक सौहार्द और आत्मीयता का भाव देखने को मिला। इस सफल आयोजन में मिहिर झा, शम्मी झा, सुबोध झा, रामशंकर ठाकुर, सरोज झा, मनोज झा एवं नारायण झा की विशेष भूमिका रही। आयोजकों ने सभी सहयोगियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक-सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने का संकल्प व्यक्त किया।



