मराठी
अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के पावन अवसर पर श्रीमंत दगडूशेठ गणपति मंदिर में दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़

आज अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के शुभ दिन पर श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर को रंग-बिरंगे और सुगंधित फूलों से भव्य रूप से सजाया गया था, जिसकी छटा देखते ही बनती थी। श्रद्धालु न केवल दर्शन का आनंद ले रहे थे, बल्कि फूलों से सजे गणपति और मंदिर के सौंदर्य को अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने के लिए भी उत्साहित दिखाई दिए। दिनभर गणपति बप्पा के अभिषेक और पूजा-अर्चना के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।