
पुणे। आगामी गणेशोत्सव में भीड़ को देखते हुए पुणे पुलिस ने यातायात और सुरक्षा की खास तैयारी की है। शहर में ट्रैफिक जाम से बचने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष दल तैनात किए जाएंगे। वहीं, महत्वपूर्ण चौक और गणेश मंडल परिसरों में सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था भी मजबूत की गई है।
पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार ने शनिवार को बताया कि “इस वर्ष पुणेकरों को ट्रैफिक जाम की समस्या न हो, इसके लिए व्यापक योजना बनाई गई है। मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण कई जगह अवरोध उत्पन्न होने की संभावना है, इसलिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।”
शनिवार सुबह उन्होंने मानाच्या गणेश मंडलों और शहर के मध्यवर्ती क्षेत्रों का दौरा कर मंडपों, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा की। इस मौके पर सहआयुक्त रंजनकुमार शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त मनोज पाटील, राजेश बनसोडे, पंकज देशमुख, उपायुक्त कृषिकेश रावले और ट्रैफिक शाखा के उपायुक्त हिमंत जाधव भी उपस्थित थे।
राज्य के सबसे बड़े उत्सव गणेशोत्सव को देखते हुए सुरक्षा पर पुलिस ने विशेष जोर दिया है। महिला सुरक्षा के लिए अलग पथक तैनात रहेंगे और समाजकंटकों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल सर्वेलांस यूनिट्स (मिनी कंट्रोल रूम) से चौकसी तेज की जाएगी। वहीं, अपराध शाखा लगातार गश्त कर अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई करेगी।