
पुणे में होगा शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल, सामाजिक मुद्दों पर आधारित फिल्मों को मिलेगा मंच
पुणे: पायल तिवारी बिटिया फाउंडेशन और पुनीत बालन ग्रुप के संयुक्त प्रयास से इस साल भी शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्टिवल का उद्देश्य युवाओं को सामाजिक मुद्दों पर फिल्म निर्माण के लिए प्रेरित करना और उनकी प्रतिभा को एक बेहतर मंच प्रदान करना है। यह जानकारी पायल तिवारी बिटिया फाउंडेशन की अध्यक्ष संगीता तिवारी ने दी।
फिल्म निर्माताओं के लिए सुनहरा अवसर
अगर आपने 30 सेकंड, 1 मिनट, 2 मिनट, 5 मिनट या 7 मिनट की कोई भी शॉर्ट फिल्म बनाई है, तो आप इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं। इस बार फेस्टिवल में समाज जागरूकता से जुड़े कई विषयों पर बनी फिल्मों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इन विषयों पर बनाई जा सकती हैं फिल्में:
एड्स जागरूकता,नशे से बचाव,गुड टच – बैड टच‘नो’ मतलब ‘नो’,दहेज प्रथा,प्रदूषण और पर्यावरण संरक्षण,युवाओं की राजनीति में भूमिका,भ्रष्टाचार रोकथाम,ट्रैफिक जाम और सड़क सुरक्षा,अपराध मुक्त समाज,मातृत्व (आई),संस्कार और नैतिक मूल्य,सोशल मीडिया और युवा पीढ़ी,घरेलू हिंसा,अन्य सामाजिक मुद्दे इसके अलावा, किसी अन्य ज्वलंत विषय पर बनी शॉर्ट फिल्म भी इस फेस्टिवल में भाग ले सकती है।
अलग-अलग श्रेणियों में होगी फिल्में शामिल
इस फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्मों को तीन अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है। प्रोफेशनल कैमरे से बनी फिल्में, स्मार्टफोन कैमरे से बनी फिल्में, सोशल मीडिया रिल्स शामिल किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तारीखें,_
28 जुलाई 2025 – शॉर्ट फिल्मों की स्क्रीनिंग
29 जुलाई 2025 – पुरस्कार वितरण समारोह
जीतने वालों को मिलेंगे विशेष इनाम
इस फेस्टिवल में तीन मुख्य पुरस्कार और तीन विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही, दो प्रोत्साहन पुरस्कार भी रखे गए हैं। विजेताओं को कैश प्राइज, ट्रॉफी, सर्टिफिकेट और एक विशेष गिफ्ट (कैमरा या स्मार्टफोन) दिया जाएगा। फिल्मों की जाँच और विजेताओं का चयन करने के लिए प्रोफेशनल जूरी मेंबर्स की टीम बनाई जाएगी। यह फेस्टिवल न सिर्फ युवा फिल्म निर्माताओं को मौका देगा, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने में भी मददगार साबित होगा।