ताजा खबरधर्मपुणे

श्रीमंत दगडूशेठ गणपति मंदिर में गुड़ी पूजन और फूलों की भव्य सजावट

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के हाथों हुआ गुड़ी पूजन

Spread the love

 

पुणे. रंगोली की सुंदर पायदानें, फूलों की भव्य सजावट और बैंड की मंगलध्वनि के बीच श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर में गुड़ी पड़वा उत्साहपूर्वक मनाया गया। श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल द्वारा गणपति मंदिर की 41वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंदिर के प्रवेशद्वार पर एक भव्य गुड़ी स्थापित की गई, जिसका पूजन गणमान्य व्यक्तियों के हाथों किया गया। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के इस पावन दिन पर गणेश जी के दर्शन के लिए पुणे के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उमड़ पड़े।

इस अवसर पर पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने अपनी पत्नी के साथ गणपति बप्पा का अभिषेक किया और आरती कर गुड़ी पूजन किया। उनके हाथों से गुड़ी का विधिवत स्थापना कार्य संपन्न हुआ। इस अवसर पर परिमंडल 1 के पुलिस उपायुक्त संदीपसिंह गिल, ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने, कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, सरचिटणीस एवं विधायक हेमंत रासने, सुवर्णयुग तरुण मंडल के अध्यक्ष प्रकाश चव्हाण, राजाभाऊ घोडके, विलास रासकर, पुलिस अधिकारी विजयमाला पवार सहित कई गणमान्य व्यक्ति, मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।इस अवसर पर दरबार बैंड के कलाकारों ने गणपति चरणों में अपनी संगीतमय सेवा अर्पित की। इस दौरान गणेश यज्ञ, अभिषेक और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

शहर में शांति और समृद्धि की कामना

पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने पुणेवासियों को गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुणे शहर में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनी हुई है और आगे भी इसे इसी तरह बनाए रखने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने पुणे के नागरिकों के शांतिपूर्ण और सुखद जीवन की कामना की।

 

वहीं, ट्रस्ट के सरचिटणीस और विधायक हेमंत रासने ने कहा कि महाराष्ट्र समृद्ध और संतुष्ट रहे, पूरे देश में शांति स्थापित हो और भारत वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र एवं विश्वगुरु बनने की दिशा में आगे बढ़े, इस उद्देश्य से गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त हो। उन्होंने यह भी प्रार्थना की कि भारत विश्व का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने।

संगीत महोत्सव का भव्य आयोजन

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में हर श्रद्धालु को श्रीफल और गुलाब का फूल भेंट कर शुभकामनाएं दी गईं। मंदिर की 41वीं वर्षगांठ के अवसर पर 30 मार्च से 3 अप्रैल तक एक विशेष संगीत महोत्सव का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम बाजीराव रोड स्थित न्यू मराठी विद्यालय प्रांगण में प्रतिदिन शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष का संगीत महोत्सव विविध कलाओं से सुसज्जित होगा, जिसमें वाद्यवादन, शास्त्रीय एवं उपशास्त्रीय संगीत, नाट्य पद, भक्ति गीत, लोकगीत, भारुड, फिल्मी गीतों के साथ-साथ ‘बाबूजी और मैं’ तथा ‘भावसरगम’ जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों का समावेश किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button