फ्लैट में चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस का छापा, 11 लोग गिरफ्तार

पुणे. कोथरुड इलाके में एक फ्लैट में संचालित जुए के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें घर मालिक और अड्डे का प्रमुख भी शामिल है। इस दौरान पुलिस ने नकद राशि और जुए में इस्तेमाल होने वाला सामान समेत कुल 60,980 रुपये का माल जब्त किया है।
यह कार्रवाई शनिवार रात 11 बजे के करीब गुरुगणेशनगर स्थित राजहंस कॉलोनी में की गई। इस मामले में कोथरुड पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार किए गए लोगों में घर मालिक निलेश दत्तात्रय आडकर (50, निवासी राजहंस कॉलोनी, शास्त्रीनगर, कोथरुड) और जुआ अड्डे के प्रमुख गणेश नथु दहीभाते (50, निवासी कुंबरे टाउनशिप, कोथरुड) के अलावा सुरेंद्र काटकर, संतोष जोरी, किरण आगनेन, प्रवीण जहागीरदार, सचिन चौगुले, सदानंद सोनवणे, लक्ष्मीकांत कासार, प्रमोद जाधव और योगेश मिश्रा का नाम शामिल है।
गिरफ्तार आरोपी वकील, आर्किटेक्ट, रियल एस्टेट व्यवसायी और सेवानिवृत्त लोग हैं, जो एक साथ मिलकर जुआ खेल रहे थे।
रमजान ईद के मौके पर सहायक पुलिस निरीक्षक बालाजी सानप और उनकी टीम कोथरुड क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी उन्हें फ्लैट में जुए की गतिविधि की गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वहां छापा मारा।इस छापे के दौरान पुलिस ने नकद रुपये, ताश की गड्डियां और अन्य जुआ सामग्री जब्त की। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और इस मामले की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक बालाजी सानप कर रहे हैं।