
पुणे: डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जयंती और बुद्ध पूर्णिमा के उपलक्ष्य में वीर वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से विविध सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रक्तदान शिविर, धम्म वंदना, भीम गीतों की प्रस्तुति, शैक्षणिक सामग्री का वितरण, और महार बटालियन के सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का समापन स्नेहभोजन के साथ हुआ।
यह आयोजन ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अविनाश मोरे की पहल पर संपन्न हुआ। पुणे सिरोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। महार रेजिमेंट के पूर्व सैनिकों के हाथों बुद्ध वंदना का आयोजन हुआ और स्कूली छात्रों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।
इस मौके पर राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गट) के शहराध्यक्ष प्रशांत जगताप, आंबेडकरी नेता यशवंत नडगम, युवा नेता रविंद्र जांभूळकर, मिलिंद आहिरे, सुनील घेने, विशाल पवार, अविनाश जगताप, संगीता बोराडे, बळीराम संगेकर, प्रदीप पाटोळे, रूपेश पाईकराव, प्रशांत होनमाने, धनराज घोगरे आदि मान्यवर उपस्थित थे। प्रशांत जगताप और यशवंत नडगम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ट्रस्ट की गतिविधियों की सराहना की।
अविनाश मोरे ने बताया, “यह आयोजन का पांचवां वर्ष है। आंबेडकर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, शालेय साहित्य और पौधों का वितरण किया जाता है। हम भगवान गौतम बुद्ध और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों को अधिक व्यापक रूप से समाज तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं।”