
पुणे। शहर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ गे डेटिंग ऐप ‘ग्रिंडर’ के माध्यम से दो युवकों के बीच हुई पहचान ने गंभीर अपराध का रूप धारण किया। पहली ही मुलाकात में दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन इसके बाद जो हुआ, वह बेहद खतरनाक और चिंताजनक है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पीड़ित युवक को पुणे के नांदेड सिटी गेट के पास बुलाया और जबरन उसे एक कार में बैठाकर सुनसान मैदान में ले गया। वहां शारीरिक शोषण का प्रयास किया गया और पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर पीड़ित को ब्लैकमेल किया गया। आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए 10 हजार रुपये की फिरौती मांगी।
जब पीड़ित ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके दोस्त के Google Pay और PhonePe से जबरदस्ती 10 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। यही नहीं, पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी गई – “अगर ये बात किसी को बताई तो जिंदा नहीं छोड़ूंगा।”
इस गंभीर प्रकरण में नांदेड सिटी पुलिस स्टेशन में IPC 2023 की धारा 309(3), 115(2), 351(3), 131(2)(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी रॉबिन उर्फ शुभम उपेंद्र कांबले (उम्र 27), निवासी नांदेड फाटा, सिंहगढ़ रोड को गिरफ्तार कर लिया गया है। अदालत ने उसे 17 जुलाई 2025 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरा आरोपी ओंकार मंडलिक अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अनजान व्यक्तियों से मिलने में सावधानी बरतने की अपील की है।