
बारामती/पुणे। नटराज नाट्य कला मंडल की ओर से स्थापित 30 मीटर ऊँचे राष्ट्रध्वज स्तंभ का लोकार्पण उपमुख्यमंत्री एवं जिले के पालकमंत्री अजित पवार के हाथों हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह ध्वज स्तंभ युवा पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा देगा और इस पर लहराता तिरंगा नागरिकों को सदैव राष्ट्रप्रेम की याद दिलाता रहेगा। स्वतंत्रता दिवस पर मिली इस अनमोल धरोहर का संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में सांसद सुनेत्रा पवार, उपविभागीय अधिकारी वैभव नावडकर, अपर पुलिस अधीक्षक गणेश बिरादार, एसडीपीओ डॉ. सुदर्शन राठौड़, नगर परिषद के मुख्याधिकारी पंकज भुसे, नटराज नाट्य कला मंडल के अध्यक्ष किरण गुजर, रवींद्र लाड सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे।
स्वतंत्रता आंदोलन में बारामतीकरों का योगदान
श्री पवार ने कहा कि काव्य सम्राट मोरोपंत की कर्मभूमि रही बारामती का स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 1942 के आंदोलन और 1949 के स्वतंत्रता संघर्ष में कई बारामतीकर स्वतंत्रता सेनानी शामिल हुए थे। नगर परिषद ने 1973 में संविधान स्तंभ स्थापित कर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम शिलालेख पर अंकित किए थे।
राष्ट्रध्वज – स्वाभिमान, एकता और बलिदान का प्रतीक
उन्होंने कहा कि राष्ट्रध्वज देश के स्वाभिमान, एकता और बलिदान का प्रतीक है। इसमें केसरिया रंग साहस और त्याग, सफेद रंग शांति और सत्य, हरा रंग समृद्धि और विश्वास का द्योतक है, जबकि अशोक चक्र प्रगति और न्याय का प्रतीक है। महात्मा गांधी, शहीद भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, नेताजी सुभाषचंद्र बोस जैसे महानायकों ने अपने प्राणों की आहुति देकर तिरंगे को ऊँचाई दिलाई है।
नटराज नाट्य कला मंडल का योगदान
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि नटराज नाट्य कला मंडल द्वारा ध्वज स्तंभ की स्थापना बारामती के लिए गौरव की बात है। मंडल का सांस्कृतिक क्षेत्र में पिछले 45 वर्षों से योगदान सराहनीय है। स्वतंत्रता दिवस की पृष्ठभूमि पर तीन दिवसीय नाट्य महोत्सव का भी आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों को सामाजिक, ऐतिहासिक और भावस्पर्शी कथानकों पर आधारित नाट्य प्रस्तुति देखने को मिली।
इंदौर की तर्ज पर विकास का संकल्प
श्री पवार ने कहा कि बारामती शहर का विकास इंदौर की तर्ज पर किया जाएगा। इसके लिए शहर में सीसीटीवी व्यवस्था, ट्रैफिक सिग्नल, अनधिकृत होर्डिंग पर रोक, स्वच्छता और कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। नागरिकों को सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न विकास कार्य शुरू हैं और इसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तीन हत्ती चौक का नामकरण “तिरंगा सर्कल” किया गया और इसका अनावरण उपमुख्यमंत्री पवार ने किया।
एसडीपीओ डॉ. सुदर्शन राठौड़ को विशेष सेवा पदक
इस अवसर पर गढ़चिरौली जिले में नक्सलवादियों की हिंसक व गैरकानूनी गतिविधियों पर अंकुश लगाने में उल्लेखनीय सेवा के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषित “विशेष सेवा पदक” उपमुख्यमंत्री अजित पवार के हाथों एसडीपीओ डॉ. सुदर्शन राठौड़ को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में “मेरा भारत महान” देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति भी आयोजित की गई, जिसे नागरिकों का उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सैनिक, उनके परिजन, पत्रकार और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।