तिलक रोड विसर्जन शोभा यात्रा जल्दी खत्म करने के लिए पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार का आश्वासन
कार्यकर्त्ताओं के सकारात्मक सहयोग से मिलेगा समय पर विसर्जन का लाभ

पुणे . हर साल तिलक रोड पर देर रात तक चलने वाली गणेश विसर्जन शोभा यात्रा के समय प्रबंधन को लेकर इस बार तिलक रोड विसर्जन मिरवणूक नियोजन समिति ने स्वयं आगे आकर कार्यकर्त्ताओं की बैठक आयोजित की। इस बैठक में पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार ने कार्यकर्त्ताओं की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनते हुए समयपूर्व मिरवणूक समाप्त करने के लिए आवश्यक उपाय करने का आश्वासन दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से निम्नलिखित मांगे रखी गईं जिसमें अभिनव चौक पर गणेश मंडलों की कोंडी दूर करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की मांग। स्वारगेट, शिवाजी रोड व अन्य मार्गों से आने वाले मंडलों को प्राथमिकता से आगे बढ़ाने का सुझाव। अभिनव चौक पर सीसीटीवी खंभा व डिवायडर विसर्जन रथों में अड़चन उत्पन्न करते हैं, इन्हें हटाने या सुधारने की मांग। तिलक रोड पर अलग विसर्जन हौद की व्यवस्था की जाए जिससे मंडलों को लंबा चलना न पड़े। पूरे तिलक रोड पर लोखंडी बैरिकेड्स स्थायी रूप से लगाए जाएं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। स्वागत कक्ष का रचना नियोजनबद्ध हो, जिससे मार्ग में अड़चन न हो। वापसी मार्ग पर वाहन पार्किंग के कारण रथों की गति रुकती है, इसके लिए नियोजन आवश्यक। महिलाओं की सुरक्षा हेतु विशेष उपाय करने की मांग। मार्ग पर पर्याप्त सार्वजनिक शौचालय, विशेषकर महिलाओं के लिए। फूटपाथ खाली रखने हेतु फूड झोन मनपा की जागाओं पर बनाना। विसर्जन दिन पर अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई की मांग। महत्वपूर्ण चौकों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था। विभिन्न मंडलों पर दर्ज मामले वापस लिए जाएं, क्योंकि गणेशोत्सव सामाजिक एकता का प्रतीक है। बैठक में पुलिस अधिकारी, प्रमुख मंडलों के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्त्ता व आयोजक समिति के सदस्य उपस्थित थे।