चंदननगर में पूर्व सैनिक परिवार को परेशान करने पर पुलिस आयुक्त का खेद, कठोर कार्रवाई के आदेश

पुणे। चंदननगर क्षेत्र में पूर्व सैनिक परिवार को परेशान करने की घटना पर पुणे पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने खेद जताते हुए कठोर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इस मामले में नेशनल कॉन्फरन्स फॉर माइनॉरिटी (एनसीएम) के प्रतिनिधि व पीड़ित परिवार ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई।
घटना 26 जुलाई की रात की है, जब बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और सकल हिंदू समाज के नाम पर कुछ लोगों ने शमशाद शेख के घर में घुसकर उन्हें बांग्लादेशी व रोहिंग्या कहकर अपमानित किया। पुलिस में शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने एनसीएम के राहुल डंबाले के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त से भेंट की।
आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा, “पुणे में धार्मिक विद्वेष की कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गलत जानकारी फैलाने और माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। शहर में कोई भी डर के साये में नहीं रहेगा।”
राहुल डंबाले ने कहा कि हाल के दिनों में धार्मिक ध्रुवीकरण बढ़ाने के प्रयास तेज हुए हैं। ऐसे समाजकंटकों के खिलाफ आगे भी सशक्त संघर्ष जारी रहेगा।