‘पिंचिं’ के मंगलगौर स्नेह मिलन में महिलाओं का उत्साह
नीलम गोर्हे और रुपालीताई चाकणकर की उपस्थिति में पारंपरिक खेलों को नई ऊर्जा

पिंपरी। पिंपरी-चिंचवड़ की सबसे बड़ी महिला समूह ‘पिंची’ द्वारा आयोजित मंगलगौर एवं नागपंचमी स्नेह मिलन कार्यक्रम हाल ही में बड़े धूमधाम, उत्साह और पारंपरिक माहौल में सम्पन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सौ. रुपालीताई चाकणकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस स्नेह मिलन में पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र की हजारों महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन ‘पिंची’ की संस्थापक पूनम परदेशी की संकल्पना से किया गया। फुगड्या, झिम्मा, उखाने, लोकनृत्य और गीतों से सजा यह आयोजन, लुप्त होती मंगलगौर की परंपरा को नई ऊर्जा देने वाला सिद्ध हुआ।
महिलाओं को संबोधित करते हुए रुपाली चाकणकर ने कहा,
“यह स्नेह मिलन केवल मनोरंजन का कार्यक्रम नहीं था, बल्कि स्त्रीशक्ति, आपसी अपनापन और परंपराओं का सम्मान था। ‘पिंची’ के इस उपक्रम ने पारंपरिक खेलों और सांस्कृतिक धरोहर को जो नया जीवन दिया है, वह सराहनीय है।”
कार्यक्रम के समापन पर नीलम गोर्हे ने अपने संबोधन में कहा,
“ऐसे आयोजनों से महिलाओं की सृजनशीलता, एकजुटता और संस्कृति के प्रति प्रेम स्पष्ट दिखाई देता है। पूनम परदेशी और ‘पिंची’ टीम का कार्य वास्तव में प्रेरणादायक है।”
लगभग 30,000 महिलाओं की सहभागिता के साथ, ‘पिंची’ ने एक बार फिर सामाजिक और सांस्कृतिक दायित्व निभाने में अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराई।
पारंपरिक साड़ियां, गहने, स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजन और नीलम गोर्हे, रुपाली चाकणकर, अरविंद एजुकेशन सोसायटी की संस्थापक आरती राव, ‘मसकली’ की संस्थापिका श्रद्धा सावंत, ‘रॉयल तष्ट’ की मालकिन निकिता माने एवं स्मिता व्यास की उपस्थिति ने कार्यक्रम के माहौल को और भी रंगीन बना दिया।