ताजा खबरधर्मब्रेकिंग न्यूज़शहर

डिजे मुक्त मनाई जाएगी पुनीत बालन ग्रुप आयोजित संयुक्त दहिहंडी 

16 अगस्त को लाल महल चौक, कसबा पेठ में आयोजित

Spread the love

ढोल ताशा, बैन्ड, वरली बिट्स के पारंपारिक वाद्य बजेंगे, महाकाल का कार्यक्रम होगा मुख्य आकर्षण 

पुणे : शहर के 23 जाने माने सार्वजनिक गणेश मंडलों की पुनीत बालन ग्रुप आयोजित संयुक्त दहिहंडी इस साल डिजे मुक्त मनाई जाएगी। बिना डिजे लगाए बगैर पारंपारिक ढोल ताशा समेत प्रभात बैन्ड, मुंबई के बहुचर्चित वरली बिट्स के वाद्य संगीता के ताल पर इस साल की दहीहंडी फोड़ी जाएगी।यह कार्यक्रम 16 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे, लाल महल चौक, क़स्बा पेठ में आयोजित की जाएगी,यह जानकारी पुनीत बालन ग्रुप के अध्यक्ष एवं युवा उद्योजक पुनीत बालन ने दी।

छत्रपति शिवाजी मार्ग पर ऐतिहासिक लाल चौराहे में पिछले साल से पुनीत बालन ग्रुप के माध्यम से संयुक्त दहिहंडी उत्सव शुरू किया गया है। हर एक चौराहे में होनेवाली दहिहंडी और उस कारण होनेवाली यातायात जाम की समस्या को देखते हुए बालन ने संयुक्त दहिहंडी की गुहार लगाई और उसे पहले ही साल 35 मंडलों ने प्रतिसाद देते हुए एकत्रित रूप से दहिहंडी उत्सव मनाया था।

अब फिर से लगातार दूसरे साल भी यह संयुक्त दहिहंडी मनाई जाएगी। किंतु इस साल पुनीत बालन ने डिजे मुक्त गणेश उत्सव मनाने का निर्णय लिया है। स्वाभाविक रूप से दहिहंडी उत्सव भी डिजे मुक्त ही होगा। इसलिए इस साल पारंपारिक वाद्यों की गूंज में दहिहंडी फोड़ी जाएगी।

उस अनुसार दहिहंडी के शुरू में युवा वाद्य पथक, समर्थ पथक, रमणबाग तथा शिवमुद्रा का ढोल वादन होगा। उसके बाद प्रभात बैन्ड का वादन होगा। उसके बाद मुंबई स्थित प्रसिध्द बैंजो वरली बिट्स के संगीत ताल पर दहिहंडी फोड़ी जाएगी। इस सभी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उज्जन स्थित पारंपारिक शिव महाकाल यह कार्यक्रम होगा यह जानकारी पुनीत बालन ने दी।

संयुक्त दहीहंडी में सहभागी होनेवाले मंडल

 

श्रीमंत पेशवे गणपति मंदिर

– श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति ट्रस्ट

– श्री तांबडी जोगेश्वरी सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडळ ट्रस्ट

– श्री तुलसीबाग सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडल ट्रस्ट

– पुण्येश्वर महादेव मंदिर उत्सव समिति

– श्री गरुड़ गणपति (लक्ष्मी रोड)

– उदय तरुण मंडल (एफसी रोड)

– नागनाथ पार सार्वजनिक गणपति मंडल ट्रस्ट

– मुंजोबा तरुण मंडल (पीएमसी)

– फनी आली तालीम ट्रस्ट

– प्रकाश मित्र मंडल

– भरत मित्र मंडल

– त्वष्टा कासार समाज संस्था

– आझाद हिंद मंडल (जे.एम रोड)

– श्री शिवाजीनगर सार्वजनिक गणेशोत्सव

– श्री हनुमान मंडल प्रतिष्ठाण

– जनता जर्नादन मंडल प्रतिष्ठान

– जनता जनार्दन मंडल

– क्रांतिवीर राजगुरू मित्र मंडल

– गणेश मित्र मंडल (अलका चौक)

– भोईराज मित्र मंडल

– शिवतेज ग्रुप

– नटराज ग्रुप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!