
पुणे । मंगलवार पेठ से सटी भूमि भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के राष्ट्रीय स्मारक के लिए उपलब्ध कराई जाए, इस मांग को लेकर आंबेडकरी आंदोलन की ओर से तीव्र आंदोलन किया गया। 15 अगस्त को हुए ठिय्या आंदोलन में समविचारी संगठनों के साथ ‘संविधान ग्रुप’ के संस्थापक राकेश सोनवणे, राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन गजरमल, महाराष्ट्र प्रदेशाध्यक्ष प्रवीण सोनवणे, पुणे शहर अध्यक्ष सागर आडगळे, गणेश लांडगे, उपाध्यक्ष सरचिटणीस राजवर्धन कांबळे सहभागी हुए।
मंगलवार पेठ से सटी भूमि भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के राष्ट्रीय स्मारक के लिए उपलब्ध कराई जाए, इस मांग को लेकर आंबेडकरी आंदोलन की ओर से यह तीव्र आंदोलन किया गया। इस आंदोलन की पृष्ठभूमि में आज महाराष्ट्र शासन की ओर से महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास महामंडल द्वारा उक्त भूमि का निजी डेवलपर के साथ हुआ लीज़ करार रद्द कर दिया गया। उस डेवलपर को आगे का काम करने पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया। लगभग एक हजार करोड़ रुपए मूल्य की इस भूमि पर स्थगनादेश जारी किया गया। यह शासन का सकारात्मक कदम है और इस निर्णय के लिए संविधान ग्रुप ने शासन का आभार व्यक्त किया।