नागरिक नक़ली सही व मुहर वाले पत्र से रहें सतर्क

पुणे। दौंड तालुका के पांढरेवाड़ी और जिरेगांव गांवों को महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (MIDC) फेज-2 जोन में शामिल किए जाने के प्रस्ताव से जुड़ा एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पत्र भूमि अधिग्रहण अधिकारी क्र. 03 पुणे के हस्ताक्षर और कार्यालय की मुहर की नकली प्रतिकृति के साथ तैयार किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, उक्त पत्र संख्या उपजि/भूसं3/कावि/421/2025, दिनांक 20 जुलाई 2025 के नाम से तैयार किया गया और उसे महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मरोळ औद्योगिक क्षेत्र, महाकाली लेणी रोड, अंधेरी (पूर्व), मुंबई-400093 को संबोधित दिखाया गया है।
भूमि अधिग्रहण अधिकारी क्र. 03 पुणे के हस्ताक्षर और सील का दुरुपयोग कर नागरिकों को गुमराह किया जा रहा है। इस बनावटी पत्र को लेकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शासकीय कार्य में हस्तक्षेप, नकली हस्ताक्षर और सील के दुरुपयोग तथा नागरिकों को भ्रमित करने के आरोपों में बंडगार्डन पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
उपजिलाधिकारी (भूमि अधिग्रहण क्र. 03, पुणे) डॉ. संगीता राजापुरकर-चौगुले ने स्पष्ट किया है कि यह तथाकथित निवेदन उनके कार्यालय की ओर से जारी नहीं किया गया है। यह पूरी तरह से मनगढ़ंत और दुर्भावनापूर्ण है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे ऐसे भ्रामक और फर्जी पत्रों से सतर्क रहें।