
पुणे। अग्रवाल समाज फेडरेशन युवा प्रकोष्ठ द्वारा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित बॉक्स क्रिकेट लीग 3.0 का शुभारंभ आज (19 सितंबर) विमाननगर स्थित वाईज़ टर्फ मैदान पर हुआ। उद्घाटन फेडरेशन के उपाध्यक्ष विनोद शिवनारायण बंसल और सह-कोषाध्यक्ष मनोज फकीरचंद अग्रवाल के हाथों संपन्न हुआ।
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में पुणे व पिंपरी-चिंचवड़ क्षेत्र से अग्रवाल समाज के 500 से अधिक सदस्य भाग ले रहे हैं। क्रिकेट मुकाबलों के साथ समाज के बीच आपसी संवाद, नेटवर्किंग और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी विशेष रूप से प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य सदस्य श्रीमती नीता चंद्रशेखर अग्रवाल, जयकिशन गोयल, सरस्वती गोयल, सुरेंद्र गुप्ता, सुनील अग्रवाल, करन अग्रवाल, साहिल कनोडिया, हितेश अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, स्मिता अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस टूर्नामेंट को अनिल प्रेमचंद मित्तल, शेरा ग्रुप के सागर कदम, सचिन अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, आनंद गोयल, अनिल मित्तल, चिराग अग्रवाल और प्रफुल्ल आंब्रे ने प्रायोजित किया है।
युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विकास गर्ग के नेतृत्व में आयोजित इस लीग को फेडरेशन अध्यक्ष कृष्ण कुमार गोयल व अन्य पदाधिकारियों का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त है। आयोजकों का विश्वास है कि यह आयोजन समाज में एकता, उत्साह और सांस्कृतिक गौरव का अद्वितीय प्रतीक बनेगा।


