ताजा खबरपुणे

अनुसूचित जाति कल्याण समिति के हाथों विद्युत सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरित

महावितरण की तत्परता की समिति प्रमुख नारायण कुचे ने की सराहना

Spread the love

पुणे। महावितरण द्वारा विद्युत सहायक पद पर चयनित उम्मीदवारों को शुक्रवार (19 सितम्बर) को पुणे मनपा सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर अनुसूचित जाति कल्याण समिति के प्रमुख एवं विधायक आ. नारायण कुचे सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम में 56 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश सौंपे गए।

समिति प्रमुख नारायण कुचे ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि गुरुवार को समिति ने महावितरण को नए चयनित उम्मीदवारों को शीघ्र नियुक्ति देने के निर्देश दिए थे और महावितरण ने 24 घंटे के भीतर तत्परता दिखाते हुए सभी उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान की। उन्होंने बताया कि पुणे परिमंडल में चयनित 281 उम्मीदवारों में से 56 अनुसूचित जाति वर्ग के हैं, जो सभी साधारण परिवारों से आते हैं। अब इन युवाओं को अवसर का सदुपयोग करना चाहिए। साथ ही उन्होंने अन्य विभागों से भी ऐसी ही तत्परता दिखाने का आव्हान किया।

विधान परिषद सदस्य एवं समिति सदस्य अमित गोरखे ने भी महावितरण की सराहना करते हुए कहा कि यह समिति अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्गों पर हो रहे अन्याय दूर करने के लिए लगातार कार्य कर रही है।

महाराष्ट्र विधानसभा मंडल द्वारा नियुक्त अनुसूचित जाति कल्याण समिति 18 से 20 सितम्बर तक तीन दिवसीय पुणे दौरे पर है। इस दौरान समिति शासन की विभिन्न योजनाओं और भर्ती प्रक्रियाओं की समीक्षा कर रही है।

समिति में आ. भिमराव केराम, आ. तान्हाजी मुटकुळे, आ. अशोक माने, आ. शाम खोडे, आ. मंगेश कुडाळकर, आ. नरेंद्र भोंडेकर, आ. संजय बनसोडे, आ. सचिन पाटील, आ. गजानन लवटे, आ. संजय मेश्राम, आ. अमित गोरखे, आ. अमोल मिटकरी, डॉ. प्रज्ञा सातव और आ. जगन्नाथ अभ्यंकर शामिल हैं। कार्यक्रम में महावितरण के अधीक्षक अभियंता ज्ञानदेव पडळकर, युवराज जरग, सहायक महाव्यवस्थापक (मासं) सत्यजित राजेशिर्के सहित वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!