
यकृत प्रत्यारोपण के लिए मुख्यमंत्री सहायता निधि बनी जीवनरेखा
पुणे। वर्धा जिले के हिंगणघाट के 22 वर्षीय करण गजानन ठाकरे का लीवर पूरी तरह खराब हो चुका था। पिछले दो साल से वह इस गंभीर बीमारी से जूझ रहा था। डॉक्टरों ने बताया कि जिंदा रहने का एकमात्र उपाय लीवर प्रत्यारोपण ही है। लेकिन इस सर्जरी पर लगभग 30 लाख रुपये खर्च आने वाला था, जो उसके परिवार के लिए संभव नहीं था।
इसी दौरान मुख्यमंत्री सहायता निधि और धर्मादाय अस्पताल मदद कक्ष ने बड़ी मदद की। कुल 30 लाख में से परिवार ने 5 लाख रुपये का इंतजाम किया, मुख्यमंत्री सहायता निधि से 2 लाख रुपये और बाकी 23 लाख रुपये पुणे के धर्मादाय अस्पताल मदद कक्ष से उपलब्ध कराए गए।
पुणे के सह्याद्री अस्पताल में हाल ही में सफल ऑपरेशन किया गया और करण अब स्थिर स्वास्थ्य लाभ ले रहा है। पिता न होने और मां के लकवाग्रस्त होने के कारण पूरे परिवार की जिम्मेदारी करण पर थी। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए वह घर खर्च भी संभाल रहा था। ऐसे में उसके मामा का बेटा चैतन्य बगाडे (24, पुणे) आगे आए और अपने जिगर का हिस्सा दान कर करण को जीवनदान दिया।
इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री वैद्यकीय सहायता कक्ष के प्रमुख रामेश्वर नाइक ने त्वरित पहल कर यह प्रकरण मुख्यमंत्री तक पहुंचाया और तुरंत निर्णय लेकर आर्थिक मदद सुनिश्चित की।
करण की बहन अश्विनी ने भावुक होकर कहा— “मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता, कक्ष प्रमुख रामेश्वर नाइक की तत्परता और मामा भाई के त्याग—इन तीन कारणों से ही मेरे भाई की जान बच सकी।”
गरीब मरीजों के लिए धर्मादाय अस्पताल
पुणे जिले में कुल 58 धर्मादाय अस्पताल हैं, जहाँ निर्धन और वंचित मरीजों के लिए मुफ्त और रियायती दरों पर इलाज उपलब्ध है। इन अस्पतालों को सरकार कर और अनुदान में छूट देती है, जिसके बदले गरीब मरीजों के लिए आरक्षित बेड देना अनिवार्य है। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति इनका संचालन करती है।
वैद्यकीय सहायता के लिए आवेदन प्रक्रिया
राहत पाने के लिए मरीज को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री सहायता निधि और धर्मादाय अस्पताल मदद कक्ष में निर्धारित प्रारूप में आवेदन करना होता है।
जरूरी दस्तावेज:
मरीज का आधार कार्ड
राशन कार्ड
पैन कार्ड
तहसीलदार से आय प्रमाणपत्र
अस्पताल से मिला अनुमानित खर्च का पत्र
संपर्क
डॉ. मानसिंह साबळे
अध्यक्ष व वैद्यकीय अधिकारी,
जिला स्तरीय मुख्यमंत्री सहायता निधि एवं धर्मादाय अस्पताल मदद कक्ष,
जिलाधिकारी कार्यालय, पुणे।
पता: कमरा नं. 10, भूतल, पुराना जिला परिषद भवन, पुणे।
हेल्पलाइन: 1800 123 2211 (टोल-फ्री)
मोबाइल: 8087678977
ईमेल: cmrfpune@gmail.com
वेबसाइट: https://charitymedicalhelpdesk.maharashtra.gov.in



