पुणे। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता तथा सामाजिक कार्यकर्ता संदीप खर्डेकर ने पुणे पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार को पत्र लिखकर दो अलग-अलग पुलिस थानों से प्राप्त “समझपत्र” पर अपनी भूमिका स्पष्ट की है।
खर्डेकर ने बताया कि उन्हें ईमेल के माध्यम से दो “समझपत्र” प्राप्त हुए हैं। पहले पत्र में उनकी 11 मई को दर्ज की गई शिकायत का उल्लेख था, जिसमें 7 जुलाई को पुणे रेलवे स्टेशन परिसर में कार्रवाई किए जाने की जानकारी दी गई है। इस पर उन्होंने पुलिस प्रशासन की कार्यतत्परता के लिए आभार प्रकट किया। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशन परिसर में आज भी ट्रैफिक जाम की स्थिति यथावत है।
दूसरे पत्र का संबंध गणेशोत्सव के दौरान निकलने वाली विसर्जन शोभायात्रा से है। खर्डेकर ने 3 अगस्त को पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर शोभा यात्रा के दौरान होने वाली अनुचित घटनाओं पर नियंत्रण की मांग की थी। उनका कहना है कि उनकी सभी आशंकाएं सही साबित हुईं—जैसे ढोल पथकों में अनियंत्रित संख्या, शोभा यात्रा का लंबा खींचना, ढोलवादकों द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट, प्लाज़्मा स्क्रीन का अंधाधुंध उपयोग, ध्वनी प्रदूषण की सीमा का उल्लंघन और आम नागरिकों को होने वाली परेशानी।
इस संदर्भ में खर्डेकर ने स्पष्ट किया कि नवरात्रि उत्सव की व्यस्तता के कारण वे पुलिस स्टेशन में जाकर व्यक्तिगत रूप से बयान दर्ज नहीं करा पाएंगे। उन्होंने मांग की है कि उनके द्वारा भेजे गए अर्ज को संबंधित पुलिस स्टेशन के दप्तरी दाखिल में दर्ज किया जाए, क्योंकि अब बयान लेने की कोई विशेष आवश्यकता नहीं है।
पत्र के अंत में खर्डेकर ने पुलिस प्रशासन के कार्य के प्रति आभार प्रकट करते हुए अपेक्षा जताई कि उनकी शिकायत पर योग्य समाधान निकाला जाएगा।



