
मिथिला समाज संस्था, पुणे के तत्वावधान में आज पुणे रेलवे स्टेशन परिसर में एक प्रेरणादायक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया।
इस अभियान में समाज के 100 से अधिक सदस्यों, महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वच्छ भारत मिशन के संदेश को आगे बढ़ाने में योगदान दिया।
कार्यक्रम का उद्देश्य था—“स्वच्छता सेवा ही संस्कृति है”। संस्था के स्वयंसेवकों ने रेलवे परिसर में सफाई कर यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया।
संस्था की महिला कार्यकर्ताओं का विशेष आभार जिन्होंने पूरे आयोजन में अग्रणी भूमिका निभाई। साथ ही, पुणे रेलवे प्रशासन का भी हार्दिक धन्यवाद, जिनके सहयोग और समन्वय से यह अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
मिथिला समाज संस्था, पुणे में निवासरत मिथिला समाज के सर्वांगीण विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत है। संस्था ने इस अवसर पर रेलवे प्रशासन से पुणे–दरभंगा ट्रेन को दैनिक रूप से संचालित करने का विनम्र आग्रह भी किया, ताकि दोनों क्षेत्रों के बीच आवागमन और सांस्कृतिक संबंध और सशक्त हों।
संस्था के सभी सदस्यों ने एकजुटता से मिल कर कहा कि “स्वच्छता केवल सफाई नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, अनुशासन और सामूहिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। मिथिला समाज हमेशा ऐसे जनहित कार्यों में आगे रहेगा।”



