“नवक्षितिज एम्पॉवरमेंट एक्सीलेंस अवॉर्ड – 2025” वितरण समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न

बौद्धिक दिव्यांगता एवं विशेष आवश्यकता वाले प्रौढ़ व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए कार्यरत नवक्षितिज द्वारा अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित नवक्षितिज एम्पॉवरमेंट एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 का पुरस्कार वितरण समारोह बालकल्याण, पुणे में अत्यंत उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।
दिव्यांग क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों, प्रशिक्षकों, अभिभावकों, केयरगिवर्स, दाताओं तथा बौद्धिक दिव्यांगता से जूझते प्रौढ़ व्यक्तियों को इस सम्मान से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. सी. एम. चितले, विशेष अतिथि डॉ. दर्पण महेश गौरी, नवक्षितिज अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर देसाई, उपाध्यक्ष सी. पोतनीस, ट्रस्टी प्रा. स्मिता शेट्टी, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, पालक, प्रशिक्षक एवं हितचिंतक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
बौद्धिक अक्षमता क्षेत्र में लगातार 22 वर्षों से दी जा रही सेवाओं के लिए नवक्षितिज को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किया गया “माधवराव गोरे सेवा गौरव पुरस्कार” हाल ही में मुंबई में प्रदान हुआ, इस जानकारी की घोषणा स्मिता शेट्टी ने की और नवक्षितिज परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा, “नवक्षितिज केवल बच्चों का पुनर्वास नहीं करता, बल्कि पूरे परिवार के जीवन में आनंद और दिशा लाता है। यहां कार्य करते हुए मेरे जीवन को विशेष अर्थ मिला है।”
डॉ. चितले ने कहा “आप सभी शिक्षक अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य कर रहे हैं। विद्यार्थियों को तैयार करना, उनके साथ रहना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आपके कार्य की सराहना होना प्रेरणादायी है और इससे अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिलेगी।”
सी. पोतनीस ने कहा—“इस क्षेत्र में कार्य करने वाला प्रत्येक व्यक्ति नई अनुभूतिसे होकर गुजरता है। समय के साथ इस कार्य का सुख, अर्थ और ऊर्जा प्रदान करने वाली संतुष्टि का अनुभव मिलता है।”
डॉ. चंद्रशेखर देसाई ने कहा “नवक्षितिज में विशेष प्रौढ़ बच्चों के साथ प्रौढ़ स्वमग्न (ऑटिस्टिक) बच्चों के सहजीवन का नवकल्पित प्रकल्प यशस्वी हुआ है दोनों प्रकार के बच्चों तथा उनके अभिभावकों को मिला स्नेह, आधार और दिलासा भविष्य के लिए आशाका किरण है। नवक्षितिज के नए केंद्र ‘आसवली’ में २० से ३० प्रतिशत स्वमग्न बच्चों को स्थायी निवास उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जाएगा।”
नवक्षितिज एम्पॉवरमेंट एक्सीलेंस अवॉर्ड २०२५ से सम्मानित व्यक्तित्व:
1. ऋत्विक जोशी – व्यावसायिक कौशल प्राप्तकर्ता / प्रौढ़ बौद्धिक दिव्यांग2. शीतल लाड – उत्कृष्ट विशेष शिक्षक / व्यावसायिक प्रशिक्षक3. राजेंद्र लोंबर – पालक सहयोग4. विवेक कुलकर्णी – बौद्धिक एवं विकासात्मक दिव्यांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण हेतु विशेष सहकार्य5. अरुणा चौघुले – केयरगिवर
पुरस्कारों की प्रक्रिया, चयन मानदंड और समिति के कार्यादेश का विवरण प्रशासक पांडुरंग आलूरकर द्वारा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध सूत्रधार रत्ना दहीवेलकर ने किया और आभार प्रदर्शन संतोष मुंडे ने किया।



